Constable shoots ASI : रायपुर में कांस्टेबल ने एएसआई को मारी गोली, ITBP कैंप में मचा हड़कंप

रायपुर में कांस्टेबल ने अपने अफसर ASI की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद हड़कंप मच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Constable Murderd ASI: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पास खरोरा में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन के कैंप में एक सिपाही ने अपने ही असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) की गोली मारकर हत्या कर दी. यह वारदात खरोरा थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

मृतक ASI की पहचान हरियाणा निवासी देवेंद्र सिंह दहिया (56 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि आरोपी सिपाही बिहार का सरोज कुमार (32 वर्ष) है.

दोनों के बीच हुई तीखी बहस

पुलिस अफसरों ने बताया कि मुड़ीपारा स्थित ITBP की 38वीं बटालियन के कैंप में एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया और सिपाही सरोज कुमार के बीच  किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी. जो देखते ही देखते इतनी बढ़ गई कि सिपाही पर खून सवार हो गया. उसने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से ASI पर गोली चला दी. गोली लगते ही देवेंद्र सिंह की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया. 

कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने सिपाही को हिरासत में ले लिया और अफसरों को इसकी सूचना दी. पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई. पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई.

ये भी पढ़ें नाखून से गहरे जख्म दिए, पेट पर लात मारी...BJP के पार्षद पर पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

पूछताछ के बाद होगा खुलासा

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी से पूछताछ जारी है. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, व्यक्तिगत विवाद इस हत्या का कारण हो सकता है. इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पूछताछ के बाद हत्या की वजह का खुलासा हो सकता है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Senior IPS Officer Death: MP के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन, शिवराज से कमलनाथ तक ने जताया दुख

Topics mentioned in this article