IAS Officer Transfer New List: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से आईएएस अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट जारी हुई है. इस बार 4 सीनियर आईएएस अफसरों का सरकार ने तबादला किया है. आइए जानते हैं किस अफसर को कहां भेजा है ?
प्रदेश में एक बार फिर से प्रशासनिक सर्जरी हुई है. यहां हालही में आईएएस अफसरों का ट्रांसफर हुआ था. इसके बाद एक बार फिर से सरकार ने 4 सीनियर आईएएस अफसरों का ट्रांसफर किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब की मंत्रालय में वापसी के बाद इस पद की जिम्मेदारी सीनियर IAS अफसर यशवंत कुमार को दी गई है.
इस अफसर का बदला प्रभार
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मुताबिक रीना बाबा साहेब कंगाले को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के सचिव पद पर पदस्थ किया गया है. आईएएस ऑफिसर एस. प्रकाश सचिव, परिवहन विभाग तथा अति प्रभार आयुक्त परिवहन को उनके वर्तमान प्रभारों के साथ-साथ सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसके अलावा सचिव ग्रामोद्योग विभाग तथा अति. प्रभार सचिव संसदीय कार्य विभाग, संचालक, ग्रामोद्योग, प्रबंध संचालक छग हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित, प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड आईएएस यशवंत कुमार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ बनाया गया है.
ये भी पढ़ें
इनका भी हुआ ट्रांसफर
आईएएस ऑफिसर श्याम लाल धावड़े को सचिव ग्रामोद्योग विभाग के पद पर पदस्थ किया गया है.साथ ही संचालक ग्रामोद्योग,प्रबंध संचालक छग हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ मर्यादित,प्रबंध संचालक छग खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड,प्रबंध संचालक छग बेवरेजेस कार्पोरेशन, प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें कई जिलों के बदले जा सकते हैं कलेक्टर-SP, जानें कब तक जारी हो सकता है आदेश
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने दो राज्यों के बॉर्डर पर बिछाया बमों का जाल ! कहा- ग्रामीण न जाएं, हमारी सुरक्षा के लिए है IED
ये भी पढ़ें बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील