आधी रात छत्तीसगढ़ पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, आज नक्सलियों के गढ़ में डेरा, करेंगे बड़ी घोषणा  

Amit Shah In Chhattisgarh:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के बस्तर दौरे पर हैं. वे नक्सलियों के गढ़ में रात बिताएंगे. यहां से कई बड़ी घोषणाएं भी कर सकते हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Amit Shah In Naxalites Area : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दो दिनों तक छत्तीसगढ़ में दौरा है. शनिवार की रात करीब 12 बजे अमित शाह छत्तीसगढ़ पहुंचे. राजधानी रायपुर में उनके पहुंचते ही सीएम विष्णु देव साय सहित अन्य मंत्रियों ने स्वागत किया. आज रविवार और कल सोमवार को वे बस्तर में रहेंगे. आज की रात केंद्रीय गृह मंत्री शाह नक्सलियों के गढ़ में बिताएंगे, उनके दौरे को लेकर बस्तर के सभी इलाकों में तैयारियां हुई हैं. 

ये है कार्यक्रम का शेड्यूल

अमित शाह शनिवार की रात को जब राजधानी रायपुर पहुंचे तो उनका स्वामी विवेकानंद विमानतल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वागत किया. वे आज सुबह 11 बजे से राजधानी रायपुर में राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में शामिल होंगे और दोपहर में बस्तर रवाना हो जाएंगे, यहां जगदलपुर में बस्तर ओलम्पिक में शामिल होंगे. वे यहां नक्सल पीड़ितों से भी मुलाक़ात करेंगे. नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों का हौसला बढ़ाएंगे.

Advertisement
अमित शाह आज की रात नक्सलियों के गढ़ में खुले सुरक्षाबलों के कैंप में बिताएंगे. इस बात की चर्चा है कि वे खूंखार नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती, अबूझमाड़ या झीरम जा सकते हैं. हालांकि सुरक्षागत कारणों से अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है. 

ये भी पढ़ें झीरम, पूवर्ती या अबूझमाड़...नक्सलियों के गढ़ में शाह कहां बिताएंगे रात? करेंगे बड़ी घोषणाएं, जानें यहां

इस बार का दौरा क्यों है ख़ास 

अमित शाह के इस बार बस्तर का दौरा कई मायनों में बेहद ख़ास माना जा रहा है. मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाए का ऐलान करने के बाद वे पहली बार बस्तर आ रहे हैं. बस्तर में नक्सलियों के ख़िलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. एनकाउंटर में बड़े नक्सली कैडर ढेर हो रहे हैं. नक्सलवाद बस्तर में कमज़ोर पड़ता जा रहा है. शाह आज बस्तर के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी करेंगे. बस्तर और कोंडागांव को नक्सल मुक्त जिला घोषित कर सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें नक्सली कमांडर हिड़मा की खैर नहीं! खात्में के लिए एक कदम और आगे बढ़ी फ़ोर्स, इस इलाके को भी ले लिया कब्जे में 

Advertisement

Topics mentioned in this article