Raipur: गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर शिवा नेताम गिरफ्तार, घेराबंदी कर पकड़ा गया, बब्बन के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक दर्ज है FIR

Raipur News: पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शिवा नेताम उर्फ बब्बन बताया और वो रायपुर के डी.डी. नगर के चंगोराभाठा का रहने वाला है. टीम के सदस्यों ने उसके पास रखें थैले की तलाशी ली, जिसमें गांजा पाया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा मामलों में आरोपी हिस्ट्री सीटर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा था. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर से सूचना मिलने पर की.

गांजा खपाने की फिराक में था हिस्ट्री सीटर

रायपुर पुलिस के मुताबिक, बीते सोमवार को एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट की टीम को सूचना मिली कि थाना डी.डी. नगर क्षेत्र के रायपुरा स्थित विसर्जन कुण्ड पास दोपहिया वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है. वो खपाने की फिराक में है. जिसके बाद एण्टी क्राईम एंड साईबर यूनिट और थाना प्रभारी डी.डी. नगर ने आरोपी को पकड़ने में जुट गई. टीम ने उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताए वाहन और हुलिए के व्यक्ति की पतासाजी की.

घेराबंदी कर पकड़ा गया

जब टीम उससे पूछताछ करने लगी तो वो भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम शिवा नेताम उर्फ बब्बन बताया और वो रायपुर के डी.डी. नगर के चंगोराभाठा का रहने वाला है. टीम के सदस्यों ने उसके पास रखें थैले की तलाशी ली. इस दौरान थैले में गांजा पाया गया. 

98,850 रुपये का गांजा जब्त

जिसके बाद आरोपी शिवा नेताम उर्फ बब्बन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 977 ग्राम गांजा, (कीमत 98,850 रुपये) और प्रकरण में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन क्रमांक सी जी 04 एन जे 4677 जुमला (कीमत लगभग 1,50,000 रुपये) को जब्त कर लिया. साथ ही आरोपी के खिलाफ थाना डी.डी.नगर में अपराध क्रमांक 618/25 धारा 20बी नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.    

Advertisement

आरोपी के खिलाफ 2 दर्जन से अधिक FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि आरोपी शिवा नेताम उर्फ बब्बन थाना डी.डी.नगर का हिस्ट्रीशीटर है. वहीं इसके खिलाफ थाना डी.डी.नगर में नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, नकबजनी, मारपीट और अन्य मामलों सहित प्रतिबंधात्मक धाराओं के लगभग 02 दर्जन अपराध दर्ज है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह को BJP में शामिल होने का दिया प्रस्ताव, जानिए Digvijay Singh ने क्या कहा?

Advertisement