Raipur Girl in Iran: ईरान में फंसी रायपुर की बेटी सुरक्षित, इस वजह से टूट गया था संपर्क

Iran and Israel War: रायपुर सेंट्रल जेल के सिपाही की बेटी और दामाद के ईरान में फंसे होने की बात सामने आई थी. उनसे कई दिनों से संपर्क टूट गया था. लेकिन, शनिवार को मां को अपनी बेटी से बात हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर की बेटी ईरान में सुरक्षित

Raipur Couple in Iran: ईरान और इजरायल युद्ध (Iran and Israel War) के बीच भारत के कई नागरिक फंसे हुए हैं. उन्हें वहां से सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए खास रेस्क्यू ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंधु (Operation Sidhu) चलाया जा रहा है. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर सेंट्रल जेल (Raipur Central Jail) के सिपाही कासिम रजा की बेटी और दामाद के भी ईरान में फंसे होने की बात सामने आई थी. 18 जून के बाद से उनका बेटी से संपर्क टूट गया था. लेकिन, शनिवार को उनकी बेटी और दामाद के साथ बात हुई है और पूरे परिवार के सुरक्षित होने की बात सामने आई है.

इस वजह से टूट गया था संपर्क

ईरान में फंसी रायपुर की बेटी के सुरक्षित होने की बात सामने आई है. सेंट्रल जेल में सिपाही कासिम रजा की बेटी, दामाद और दो नाती ईरान के कोम शहर में फंसे हुए हैं. 18 जून के बाद से परिवार का एमन रजा से संपर्क टूट गया था. एमन रज़ा ने अपनी मां शाहीन रजा से शनिवार को बात की है. इंटरनेट सेवा चालू होने के बाद बात होने से परिवार खुश है. ये परेशानी सेवा बंद होने के बाद आई थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Gajrath Yatra: छत्तीसगढ़ में ‘गजरथ यात्रा' की शुरुआत, मानव-हाथी के बीच टकराव को रोकने की अनूठी पहल

Advertisement

एनडीटीवी को बताया ताजा हाल

शाहीन रजा को एनडीटीवी ने बताया कि उनकी बेटी सुरक्षित है. कोम शहर में फिलहाल सामान्य हालात है. उन्होंने बताया कि नाती का जन्म दिन था, जिसका वीडियो उन्हें भेजा गया है और अब वे खुश है. बता दें कि भारत सरकार की एंबेसी भारतीय नागरिकों से लगातार संपर्क में है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Ujjain: CM मोहन ने डोंगला में हाईटेक तारा मंडल का किया लोकार्पण, बच्चों को बताया-कैसे शून्य होती है परछाई?