रायपुर में फ्लाई ओवर की बड़ी घोषणा: जानिए कितने करोड़ खर्च होंगे, कौन-कौन से चौक होंगे शामिल!

Raipur Flyover: छत्तीसगढ़ सरकार ने रायपुर में जीई रोड पर गुरू तेगबहादुर उद्यान से नेताजी सुभाष चौक तक 4-लेन फ्लाई ओवर के लिए 173 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. शंकर नगर, केनाल रोड क्रॉसिंग और गुरूनानक चौक में ट्रैफिक जाम की समस्या का होगा समाधान. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raipur Flyover: छत्तीसगढ़ सरकार ने शहरों के विकास को प्राथमिकता देते हुए राजधानी रायपुर में यातायात सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया है. उपमुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने रायपुर के जीई रोड पर गुरू तेगबहादुर उद्यान से नेताजी सुभाष चौक और गुरूनानक चौक तक चार-लेन फ्लाई ओवर निर्माण के लिए 173 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है.

इस फ्लाई ओवर का निर्माण लंबित प्रोजेक्टों में से एक था और लंबे समय से रुका हुआ था. फ्लाई ओवर गुरु तेगबहादुर उद्यान से नेताजी सुभाष चौक होकर गुरूनानक चौक तक फैलेगा और शहर के प्रमुख ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों का समाधान करेगा. विशेष रूप से शंकर नगर चौक, केनाल रोड क्रॉसिंग और गुरूनानक चौक में यातायात की समस्या को ध्यान में रखते हुए 04 लेन फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए स्वीकृति दी गई है. फ्लाई ओवर की लंबाई 1493 मीटर और चौड़ाई 16.61 मीटर होगी.

रायपुर एयरपोर्ट तक पहुंच होगी आसान

इस फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद, घड़ी चौक से तेलीबांधा थाने तक का यातायात सीधे मार्ग से संचालित होगा. नगर घड़ी चौक का ट्रैफिक तेलीबांधा चौक के पूर्वी भाग से अटल एक्सप्रेस-वे होते हुए सीधे एयरपोर्ट तक पहुंच सकेगा. सरकार ने पहले से फुंडहर चौक से अटल एक्सप्रेस-वे और वी.आई.पी. एयरपोर्ट रोड तक फ्लाई ओवर निर्माण के लिए भी मंजूरी दे रखी है. इसके निर्माण कार्य प्रारंभ करने की प्रक्रियाएं वर्तमान में चल रही हैं.

फ्लाई ओवर से कैसे होगा फायदा

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने पी.टी.एस. चौक में फ्लाई ओवर निर्माण को बजट वर्ष 2026-27 में शामिल करने के निर्देश भी दिए हैं, जिससे रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक का यातायात सुगम हो जाएगा. इस फ्लाई ओवर के निर्माण के बाद, रायपुर शहर के जी.ई. रोड पर यातायात सुगम होगा और आम जनता को विशेष सुविधा प्राप्त होगी. यह प्रोजेक्ट शहर के विकास और यातायात व्यवस्थित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.

Advertisement
Topics mentioned in this article