भूपेश बोले- BJP चाहती थी शरणागत हो जाऊं, पर मैं हेमंता बिसवा नहीं, CM ने दिया ये जवाब  

CG News: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी चाहती थी कि वह शरणागत हो जाएं, लेकिन वे हेमंता बिसवा शर्मा नहीं बनेंगे. उनके इस बयान का सीएम विष्णु देव साय ने भी जवाब दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा? 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछली सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की जांच के बीच इन दिनों सियासी पारा गर्म है.  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखे अंदाज में कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाए हैं. भूपेश का कहना है कि बीजेपी चाहती थी कि वह शरणागत हो जाएं, लेकिन वे हेमंता बिसवा शर्मा नहीं बनेंगे. 

बघेल ने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ राजनीतिक दबाव बनाने की कोशिश हो रही है, मगर वे किसी भी जांच या कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा, “मेरे पास भी कई ऑफर आते रहते हैं, कई लोग संपर्क करते हैं, लेकिन मैं अपने रास्ते से नहीं हटूंगा.”

सीएम साय ने दिया जवाब 

बघेल के इस बयान पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी पलटवार किया है, सीएम ने कहा कि राज्य में कोई भी कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रही है. “कानून सबके लिए बराबर है, चाहे वह कोई भी हो,”. 

कथित घोटालों की चल रही है जांच

दरअसल पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए कथित घोटालों की जांच चल रही है. भूपेश की मुसीबतें भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इस बीच प्रदेश में सिसायत भी गरमाई हुई है. दोनों पार्टियों के लोग एक-दूसरे पर कई आरोप लगा रहे हैं. इस बीच पूर्व सीएम भूपेश बघेल भी बीजेपी पर जमकर निशाना साध रहे हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें CM साय को ले जाने वाला हेलीकॉप्टर खराब, सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए नहीं भर पाया उड़ान, मचा हड़कंप

Topics mentioned in this article