प्यार, धोखा और ब्लैकमेलिंग: रायपुर में महिला DSP पर ढाई करोड़ से ज्यादा ऐंठने और धमकाने का आरोप

Raipur DSP scandal:रायपुर में महिला DSP कल्पना वर्मा पर कारोबारी ने प्यार के जाल में फंसाकर करोड़ों रुपये, हीरे की अंगूठी, इनोवा कार और होटल तक ऐंठने के आरोप लगाए। जानिए पूरा मामला।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raipur DSP extortion case: रायपुर में पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल महिला DSP कल्पना वर्मा पर एक कारोबारी ने रिश्वत,ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित कारोबारी दीपक टंडन का दावा है कि कल्पना वर्मा ने पहले उसे प्यार के जाल में फंसाया, फिर शादी का झांसा देकर उससे करोड़ों रुपये,महंगी गाड़ियां और कीमती गहने ऐंठ लिए. पीड़ित का कहना है कि जब उसने शिकायत वापस लेने से इनकार किया, तो उसे फर्जी मामलों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी गई. अब पीड़ित कारोबारी ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उधर DSP कल्पना वर्मा ने सारे मामले को निराधार बताया है और कहा है कि वो किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. 

रायपुर में महिला DSP पर एक कारोबारी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कारोबारी ने सबूत के तौर पर चैट को भी पुलिस को सौंपा है.

दो करोड़ रुपये, अंगूठी और कार देने का दावा

कारोबारी दीपक टंडन के मुताबिक DSP कल्पना वर्मा से उसकी मुलाकात साल 2021 में हुई थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच रिश्ते गहरे होते गए. दीपक का आरोप है कि इस रिश्ते के दौरान डीएसपी लगातार पैसों की मांग करती रहीं. धीरे-धीरे करके उन्होंने दो करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम डीएसपी को दी. दीपक का आरोप है कि उन्होंने डीएसपी को 12 लाख रुपये की हीरे की अंगूठी, 5 लाख रुपये की सोने की चेन और टॉप्स, और 1 लाख रुपये का ब्रेसलेट गिफ्ट किया है. इसके अलावा, डीएसपी ने उनसे एक इनोवा क्रिस्टा कार भी ली. कारोबारी का कहना है कि डीएसपी की डिमांड यहीं नहीं रुकी.DSP ने अपने भाई के नाम पर रायपुर की VIP रोड पर स्थित उसके एक होटल को भी करवा लिया. बाद में 30 लाख रुपये खर्च करके उसे अपने नाम करवा लिया. 

कारोबारी का आरोप है कि महिला DSP पर उसने दो करोड़ रुपये खर्च किए हैं. उसने CCTV फुटेज भी शेयर किया है.

Advertisement

कारोबारी ने पुलिस को सौंपे सबूत

दीपक का कहना है कि बाद में DSP उन्हें ब्लैकमेल करने लगी थी. इसके बाद उन्होंने खम्हारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने पुलिस को व्हाट्सएप चैट, CCTV फुटेज और अन्य सबूत सौंपे हैं. दीपक टंडन ने यह भी आरोप लगाया है कि जब उन्होंने DSP के खिलाफ शिकायत वापस नहीं ली, तो महिला अधिकारी ने उन्हें फर्जी प्रकरणों में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दी है.  

डीएसपी ने आरोपों को बताया साज़िश

 दूसरी ओर, इस पूरे मामले पर डीएसपी कल्पना वर्मा ने सफाई दी है. उन्होंने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे एक साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने के लिए यह सब किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले का संज्ञान ले लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है.
ये भी पढ़ें: पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'