PM Modi Visit In Chhattisgarh DGP-IGP conference: छत्तीसगढ़ के रायपुर में आज से DGP-IGP कांफ्रेंस की शुरूआत हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रायपुर पहुंच गए हैं. अब आज शुक्रवार की देर शाम को पीएम नरेंद्र मोदी भी इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. रायपुर में इस कार्यक्रम और सुरक्षा को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. सबसे खास बात ये है कि पीएम मोदी तीन दिन तक छत्तीसगढ़ में ही रहेंगे.
ये है कार्यक्रम
तय कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार की शाम 7 बजे माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे एयरपोर्ट से नवा रायपुर स्थित स्पीकर हाउस के लिए रवाना होंगे.बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के प्रदेश कार्यालय भी जा सकते हैं. पीएम डीजीपी- आईजीपी कांफ्रेंस के समापन सत्र में भी शामिल होंगे. विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक भी प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कक्षा 9वीं और 12वीं के 25 से 30 होनहार विद्यार्थियों से मुलाकात भी कर सकते हैं.
कई मायनों में खास है PM का दौरा
पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास और तीन दिनों तक यहां ठहरना कई मायनों में बेहद खास माना जा रहा है.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डीजीपी आईजीपी वार्षिक सम्मेलन में निरंतर गहरी रुचि दिखाई है, और स्पष्ट चर्चाओं को प्रोत्साहित किया है. उन्होंने एक ऐसा माहौल तैयार किया है जहां पुलिस व्यवस्था पर नए विचार उभर सकें. व्यावसायिक सत्र, विस्तृत बातचीत और विषयगत चर्चाएं प्रतिभागियों को महत्वपूर्ण आंतरिक सुरक्षा और नीतिगत मामलों पर सीधे प्रधानमंत्री के साथ अपने विचार साझा करने का अवसर प्रदान करती हैं. छत्तीसगढ़ में हो रहा यह सम्मेलन अपने आप में बेहद खास है.
ये भी पढ़ें पलट गए नक्सली! सरेंडर को तैयार नहीं, 2 से 8 दिसंबर तक PLGA सप्ताह मनाएंगे, लिखा- संघर्ष और भी तेज करेंगे