भूपेश के बयान का पलटवार, मनी ट्रेल से लेकर कई मामलों पर डिप्टी CM का बड़ा बयान, जानें क्या कहा 

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के कई मुद्दों पर अपना बयान जारी किया है. जानें किस मामले में सीएम ने क्या कहा ? 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मोहला- मानपुर में अर्बन नक्सल नेटवर्क से जुड़े लोगों की गिरफ़्तारी और मनी ट्रेल मामले पर प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा (Deputy Cm Vijay Sharma) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ़ तौर पर कह दिया है कि मनी ट्रेल के चेन की एक कड़ी पकड़ी गई है, अभी पूरा चेन पकड़ा जाएगा. इसके अलावा भी उन्होंने अन्य मामलों पर अपना बयान जारी किया है. 

ये है मामला

मोहला मानपुर में शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों के लेव्ही वसूली करने वाले 5 नक्सली सहयोगियों को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इन लोगों ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि नक्सलियों को पहुंचाई थी.  इस खुलासे के बाद हड़कंप मच गया. इसी मामले में अब डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि मनी ट्रेल के चेन की एक कड़ी पकड़ी गई है, अभी पूरा चेन पकड़ा जाएगा. इस चेन के जरिए अवैध और वसूली का काम किया जाता है. जो खुद के व्यवसाय चलाने के लिए नक्सलियों को फंडिंग करते हैं, वो गलत करते हैं. 

Advertisement
नक्सलियों के प्रेस रिलीज कर ग्रामीणों के IED की चपेट में आने की जिम्मेदारी लेने पर कहा कि नक्सलियों के बीच कुछ लोग फंसे हुए हैं, जो वहां से निकलना चाहते हैं, उनके साथ रहकर खुश नहीं हैं, ऐसे लोग बाहर आएं, सरकार के पास आएं, सरकार सुरक्षा करेगी, आत्मसमर्पण करें और मुख्यधारा से जुड़ें. जितने युद्ध में नहीं मरे, उससे ज्यादा लोगों को जनअदालत लगाकर मारा गया. 

नक्सल मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा विजय शर्मा ने कहा कि जो दस्तावेजी प्रमाण है हम उसकी बात कर रहे हैं. लोकतंत्र है बोलने की स्वतंत्रता है, लेकिन प्रमाणिकता होनी चाहिए, उनकी बातों में प्रमाणिकता नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Naxali In Chhattisgarh: नक्सलमुक्त इस जिले में फिर हुई नक्सलियों की दस्तक! सूचना ने उड़ा दी पुलिस की नींद

Advertisement

15 अगस्त को सब दिख जाएगा

बस्तर में कर्मचारियों-अधिकारियों  से नक्सलियों की ओर से लेवी वसूली मामले पर उन्होंने कहा कि ये बात आई है कि शिक्षकों की तनख्वाह से पैसा वसूला जा रहा है. जो सरकारी अधिकारी, कर्मचारी अंदर जा रहे हैं उनसे भी वसूली की जा रही है. सरकार स्तर पर प्रयास है, ये सब रुकेगा.

भरमार बंदूक नक्सली बना रहे हैं, पिछले दिनों में लेथ मशीनें पकड़ी गई हैं. अभी भी पकड़ा जा सकता है.

विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद को उखाड़ फेंकने के लिए बस्तर की जनता खुद तैयार है. इस बार 15 अगस्त को दिख भी जाएगा.  कांग्रेस में कलह और कल होने वाली बैठक पर  कहा कि वहां इसका सरोकार नहीं है, किसी का किसी पर ऐतबार नहीं है. कांग्रेस में अनुशासन नहीं है.

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ : विष्णु सरकार की बड़ी पहल, राज्य के 160 ITI होंगे अपग्रेड, इस जिले से होगी शुरुआत