क्राइम ब्रांच टीम पर चोरी का आरोप; चेकिंग के दौरान कार से दो लाख रुपये गायब, कारोबारी ने की शिकायत

रायपुर Crime Branch पर एक चौंकाने वाला आरोप लगा है. धनतेरस के दिन कार चेकिंग के दौरान दो लाख रुपये गायब होने के मामले में Chhattisgarh Viral CCTV फुटेज सामने आया है. कारोबारी ने Police Corruption Case दर्ज कराया, जिसके बाद Suspended Police Constable प्रशांत शुक्ला पर कार्रवाई हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Police Corruption Case: रायपुर की क्राइम ब्रांच टीम पर एक बड़ा और चौंकाने वाला आरोप लगा है. दुर्ग के एक कारोबारी ने दावा किया है कि पुलिसकर्मी कार की चेकिंग के दौरान उनके वाहन से दो लाख रुपये निकाल ले गए. यह घटना धनतेरस के दिन हुई और अब CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसने मामले को तूल दे दिया है.

कारोबारी का गंभीर आरोप

धमतरी में बुलेट शोरूम चलाने वाले मयंक गोस्वामी ने बताया कि वे दुर्ग लौट रहे थे, तभी रायपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने उनका पीछा किया और उनके घर तक पहुंच गई. चेकिंग के नाम पर कार की तलाशी ली गई और उसके बाद कार में रखे दो लाख रुपये गायब हो गए. मयंक का दावा है कि ये रकम पुलिसवालों ने ही निकाली. कारोबारी ने इसकी शिकायत दुर्ग पुलिस को की है. 

CCTV फुटेज ने बढ़ाई मुश्किलें

कारोबारी ने अपने घर के बाहर लगे CCTV फुटेज में पुलिसकर्मियों को कार की तलाशी लेते हुए कैद कर लिया. फुटेज उन्होंने तुरंत दुर्ग पुलिस को सौंप दिया, जिसके बाद मामला और गंभीर हो गया. फुटेज वायरल होने के बाद पूरे सिस्टम पर सवाल खड़े हो गए हैं.

आरक्षक को किया सस्पेंड

शिकायत के आधार पर दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने मामले की रिपोर्ट रायपुर एसएसपी को भेजी. इसके बाद रायपुर एसएसपी ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया. हालांकि मामले में शामिल अन्य पुलिसकर्मियों पर जांच जारी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दलित पेशाब कांड में नया मोड़; दो समाज आमने-सामने, सवर्ण वर्ग ने कहा - भीम आर्मी षड्यंत्र रच रही

एक संदिग्ध कार की तलाश में पहुंची थी टीम

जानकारी के मुताबिक, क्राइम ब्रांच को एक संदिग्ध कार की सूचना मिली थी. टीम ने उस कार का पीछा करते हुए कुम्हारी से दुर्ग तक पहुंची, पर संदिग्ध कार हाथ नहीं लगी. इसके बाद पुलिसकर्मी तलाशी के दौरान कारोबारी मयंक के घर पहुंच गए और वहीं से पूरा विवाद शुरू हुआ.

Advertisement

ये भी पढ़ें- मंगलसूत्र को लेकर पति से हुआ विवाद, फिर महिला सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने नर्मदा में लगा दी छलांग