त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, प्रदेश स्तर के इस नेता ने छोड़ी पार्टी 

CG News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी को एक बार बड़ा झटका लगा है.प्रदेश स्तर के एक नेता ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव होने हैं. इसकी तैयारियां भी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से कर रही हैं.इस बीच कांग्रेस के प्रदेश स्तर के एक नेता ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया है. 

पीसीसी चीफ को भेज दिया इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के बीच कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.यहां कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष पीआर खूंटे ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस से जनता की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज को भेज दिया है. इनके इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी में हड़कंप मच गया है. 

बड़े नेता माने जाते हैं

दरअसल पीआर खूंटे पीआर खूंटे छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी में वर्तमान में उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ थे. इसके अलावा उन्हें कांग्रेस पार्टी ने अनुसूचित जाति विभाग का अध्यक्ष भी बनाया था.खूंटे पलारी से विधायक सारंगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं और सतनामी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं.उन्होंने अपने इस्तीफे में कांग्रेस पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से राज्य का गठन किया गया था,वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. 

ये भी पढ़ें Video: फूट-फूट कर रोती नजर आईं Mahakumbh की सबसे चर्चित साध्वी हर्षा रिछारिया, बोलीं-...मैं महाकुंभ से चली जाऊं

Advertisement

हो सकता है प्रभाव 

पंचायत चुनावों के पहले पीआर खूंटे का यह इस्तीफा कांग्रेस के लिए चिंता का विषय बन गया है. बताया जा रहा है वे कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे.इस बात की चर्चा है कि इनका इस्तीफा चुनावी माहौल को प्रभावित भी कर सकता है.उनके इस्तीफे के बाद इस बात को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं बताया जा रहा है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ें Sakat Chauth: आज सकट चौथ, जानें गणेशजी की पूजा विधि, कथा से लेकर सबकुछ 

Topics mentioned in this article