Raipur : किसानों और श्रमिकों को साधने में जुटी कांग्रेस,निर्माण श्रमिक पेंशन योजना की शुरू

छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना से प्रदेश के एक लाख से ज़्यादा श्रमिकों को लाभ मिलेगा. सरकार 60 साल की उम्र को पार कर चुके श्रमिकों को आजीवन 1500 रुपए की राशि पेंशन के रूप में देगी. योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का 10 साल तक पंजीकृत होना ज़रूरी होगा.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रिमोट बटन दबाकर 1895 करोड़ की राशि किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफ़र कर दी.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में विधानसभा के चुनावों (Assembly Election) को देखते हुए कभी भी आचार संहिता लागू की जा सकती है. अचार संहिता (Election Code of Conduct) लगने से पहले कांग्रेस सरकार (Congress Govenment) किसानों और श्रमिकों को साधने में लगी हुई है. भरोसे के सम्मेलन के बाद आज बलोदबाजार में कृषक सह श्रमिक सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के 24 लाख किसानों के खाते में राजीव गांधी न्याय योजना के तहत तीसरी किश्त की राशि जारी की गई.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रिमोट बटन दबाकर 1895 करोड़ की राशि किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफ़र कर दी.

मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना की शुरुआत

छत्तीसगढ़ की सरकार ने प्रदेश के पंजीकृत श्रमिकों के लिये मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन योजना की शुरुआत की है इस योजना से प्रदेश के एक लाख से ज़्यादा श्रमिकों को लाभ मिलेगा. सरकार 60 साल की उम्र को पार कर चुके श्रमिकों को आजीवन 1500 रुपए की राशि पेंशन के रूप में देगी. योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक का 10 साल तक पंजीकृत होना ज़रूरी होगा.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली जनहित याचिका, PMLA की संवैधानिक वैधता को दी थी चुनौती

PPC अध्यक्ष ने की सरकार की तारीफ

पीसीसी अध्यक्ष (PCC Presidnet) दीपक बैज ने में कहा,  ' हमारी सरकार गांव, गरीब, मजदूर, वर्ग का हित साधने का काम कर रही है. हमारी सरकार ने जनता के हित में काम कर रही है. हमारी सरकार आने के बाद कर्ज माफी, समर्थन मूल्य में धान खरीदी, आदिवासियों की जमीन वापस करने का काम किया. हमने तीजा, पोरा जैसे हमारी संस्कृति से जुड़े त्योहारों में अवकाश देने का काम किया.'
 

Advertisement
Topics mentioned in this article