CG: बैडमिंटन खिलाड़ी को CM का Video Call, कहा- खूब आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं

CG News: धमतरी की रहने वाली बैडमिंटन प्लेयर रितिका ध्रुव को सीएम विष्णु देव साय ने वीडियो कॉल कर शाबाशी दी. सीएम ने कहा कि खूब आगे बढ़िए, हम आपके साथ हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के धमतरी की रहने वाली मजदूर पिता की बैडमिंटन प्लेयर बेटी रितिका ध्रुव ने कभी नहीं सोचा था कि उसका अपने खेल के प्रति जुनून एक दिन उसे सीएम से रूबरू करवा देगा. सीएम विष्णुदेव साय ने रितिका को मोबाइल पर वीडियो कॉल किया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

सीएम ने रितिका से बात करते हुए उसके बैडमिंटन के हुनर को सराहा और उसका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आप इसी तरह अपने बैडमिंटन के हुनर को निखारिए. खूब आगे बढ़िए और अपने माता-पिता के साथ पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाइए, हम आपके साथ हैं. आपको बैडमिंटन के लिए जो भी सहायता और सुविधाएं चाहिए हम आपको देंगे. 

बचपन से इस खेल में थी रुचि

मुख्यमंत्री साय ने रितिका से उसके बैकग्राउंड के विषय में जाना. रितिका ने बताया कि उसके पिता मजदूर और माता आंगनबाड़ी सहायिका हैं. उसे बचपन से ही बैडमिंटन के खेल में रुचि थी. समय के साथ उसका ये शौक जुनून में बदल गया और वह पूरे तरह से इस खेल के प्रति समर्पित हो गई.

Advertisement
लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि बड़े स्तर के टूर्नामेंट के लिए वह अपने टैलेंट को तराश सके. मुख्यमंत्री ने संघर्षों के बावजूद बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन के लिए रितिका की खूब सराहना की. 

मुख्यमंत्री साय को रितिका ने वीडियो कॉल पर बताया कि उसने बंगलुरू में खेलो-इंडिया यूनवर्सिटी लेवल गेम्स और हाल ही में ओडिशा में नेशनल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है. वह आगे नेशनल-इंटरनेशनल स्तर पर खेलना चाहती है और ओलम्पिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती है. मुख्यमंत्री साय ने रितिका से कहा कि आपका ओलम्पिक का सपना भी पूरा होगा.

मुख्यमंत्री होने के साथ-साथ वे राज्य ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी हैं. आपकी तरह छत्तीसगढ़ की बेटियां जो अपने खेल में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, उन्हें सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा.

मुख्यमंत्री को रितिका ने बताया कि वो अभी बीए अंतिम वर्ष में पढ़ाई भी कर रही है. मुख्यमंत्री साय ने रितिका को खेल के साथ अपनी पढ़ाई भी पूरे मन से करने प्रोत्साहित किया. उन्होंने बिटिया को खूब आशीर्वाद देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री से बात कर के रितिका के चेहरे पर खुशी की मुस्कान छा गई. 

Advertisement

ये भी पढ़ें मध्यम वर्ग को साय सरकार ने दी बड़ी राहत! अब गाइड लाइन मूल्य पर ही लगेगा रजिस्ट्री शुल्क, होगा ये फायदा

ये भी पढ़ें ट्रिपल मर्डर का आरोपी पुलिस गिरफ्त में, बोला-रास नहीं आया भाई का ये काम तो सभी को मार डाला

Advertisement
Topics mentioned in this article