रेप के आरोपी के घर चला बुलडोजर, 9 साल की बच्ची से 5 दिनों तक की थी गलत हरकत 

Chhattisgarh News: रायपुर में 9 साल की बच्ची से रेप के आरोपी के घर और दुकान को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई की गई है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bulldozer Action:  छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. यहां रेप के आरोपी के घर पर बुलडोजर चल गया है. नगर निगम ने आरोपी के घर को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. पूरा मामला 9 साल की बच्ची को चॉकलेट देने के नाम पर घर बुलाकर रेप करने से जुड़ा हुआ है. 

कई बार घर बुलाकर दिया घटना को अंजाम 

दरअसल सिविल लाइन थाना क्षेत्र का रहने वाला 65 साल का अब्दुल सज्जाद अंसारी ने 9 साल की बच्ची को चॉकलेट या अन्य खाने-पीने की चीजों के लालच देकर कई बार अपने घर बुलाया और 5 दिनों तक रेप किया. 12 जनवरी की सुबह बच्ची दर्द के कारण रो रही थी. चाची ने जब उससे पूछा तो उसने पूरी जानकारी दी. इसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. 

7 दिन पहले दिया था नोटिस 

बुधवार की तड़के नगर निगम ने एक्शन लेते हुए आरोपी के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है. 7 दिन पहले खुद महापौर मीनल चौबे ने आरोपी के घर की जांच कर नोटिस चस्पा करवाया था.  आरोपी ने अवैध ढंग से  दुकान और मकान का निर्माण कर रखा था. जिसे आज तोड़ने की कार्रवाई की गई है. 

ये भी पढ़ें IAS Transfer: कई जिलों के बदले जाएंगे कलेक्टर, जल्द जारी हो सकती है IAS अफसरों की ट्रांसफर लिस्ट

Advertisement

Topics mentioned in this article