Train Canceled List: छत्तीसगढ़ में 6 से 8 दिसंबर तक 10 ट्रेन रद्द रहेंगी. रेलवे प्रशासन अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के अंतर्गत निपनिया-भाटापारा ट्रिपल लाइन सेक्शन के ऑटोमेटिक सिगनलिंग कार्य के कारण गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
इस कार्य के लिए 6 दिसंबर 2025 को सुबह 10.00 बजे से 7 दिसम्बर 2025 को रात 10.00 बजे तक 36 घंटे का कार्य किया जाएगा. रेलवे का कहना है कि इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
रद्द होने वाली गाड़ियां
दिनांक 06 और 07 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 68728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 06 और 07 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 68734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 06 और 07 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 68733 गेवरा रोड -बिलासपुर- मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 06 और 07 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 68719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 06 और 07 दिसंबर 2025 को गाड़ी संख्या 58203 कोरबा-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 07 और 08 दिसम्बर 2025 को गाड़ी संख्या 58204 रायपुर- कोरबा- पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 06 और 07 दिसम्बर, 2025 को गाड़ी संख्या 58205 रायपुर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 07 और 08 दिसम्बर, 2025 को गाड़ी संख्या 58206 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 06 और 07 दिसम्बर, 2025 को गाड़ी संख्या 68746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
दिनांक 07 एवं 08 दिसम्बर, 2025 को गाड़ी संख्या 68745 गेवरा रोड -रायपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी.
बीच में समाप्त होने वाली गाड़ी
दिनांक 6 और 7 दिसम्बर 2025 को 68861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त हो जाएगी. बिलासपुर –गोंदिया- बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.
दिनांक 6 और 7 दिसम्बर, 2025 को 68862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त हो जाएगी.बिलासपुर –गोंदिया- बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.
ये भी पढ़ें SP Kiran Chawhan: इस IPS अफसर की मजबूत प्लानिंग और ढह गए नक्सलियों के PLGA के गढ़, जानें कैसे ?