छत्तीसगढ़ में 16 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी की लिस्ट, देखें नाम

IPS Officers Promotion List: छत्तीसगढ़ शासन के गृह (पुलिस) विभाग ने भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के 16 अधिकारियों की पदोन्नति को लेकर आदेश जारी किया है. पदोन्नति से जुड़े सभी प्रस्तावों को भारत सरकार के गृह मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद अंतिम आदेश जारी किए गए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPS officers promotion List: छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर है. यहां 16 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है. गृह विभाग ने पदोन्नत होने वाले आईपीएस अफसरों की सूची जारी कर दी है.शुक्रवार की देर रात को जारी हुई सूची में अलग-अलग बैच के कई अफसरों के नाम हैं जिनका प्रमोशन किया गया है. इनमें एक अफसर को एडीजी, दो को आईजी और 8 अफसरों को डीआईजी के पद पर पदोन्नति मिली है. आइए जानते हैं.... 

ADG पद पर पदोन्नत हुए छाबड़ा

राज्य कैडर के 2001 बैच के आईपीएस अफसर डॉ आनंद छाबड़ा को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकके पद पर पदोन्नत किया गया है. इन्होंने 25 सालों की सेवा पूरी कर ली है. स संबंध में भारत सरकार के गृह मंत्रालय से 6 जनवरी 2026 को स्वीकृति मिली थी. डॉ. छाबड़ा लंबे समय से पुलिस प्रशासन में अहम जिम्मेदारियां निभाते आ रहे हैं और उनकी पदोन्नति को अनुभव का सम्मान माना जा रहा है.

दो अफसर बने आईजी

इधर साल 2008 के दो आईपीएस अधिकारियों को पुलिस महानिरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया है. इनमें प्रशांत कुमार अग्रवाल और मिलना कुर्ऱे शामिल हैं. इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति रक कार्यरत 2008   बैच की आईपीएस अफसर नीथू कमल एक जनवरी 2026 से पुलिस महानिरीक्षक वेतनमान में प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.इसी तरह डी श्रवण को भी समान तिथि से आईजी वेतनमान में प्रोफार्मा पदोन्नति मिली है. 

8 अफसर डीआईजी बने  

आवंटन वर्ष 2012 के 8 आईपीएस अधिकारियों को उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) के पद पर पदोन्नत किया गया है. इनमें विवेक शुक्ला, रजनेश सिंह, शशि मोहन सिंह, राजेश कुकरेजा, श्वेता राजमणी, राजेश कुमार अग्रवाल, विजय अग्रवाल और रामकृष्ण साहू शामिल हैं. इन पदोन्नतियों के लिए गृह मंत्रालय द्वारा 6 जनवरी और 9 जनवरी 2026 को स्वीकृति प्रदान की गई थी.

Advertisement

5 अधिकारियों को चयन श्रेणी

2013 के चार IPS अधिकारियों को चयन श्रेणी में पदोन्नत किया गया है. इनमें डॉ. अभिषेक पल्लव, मोहित गर्ग, भोजराम पटेल और यशपाल सिंह शामिल हैं. इसके साथ ही केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत जितेंद्र शुक्ला (भापुसे–2013) को भी चयन श्रेणी में प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है.

ये भी पढ़ें IPS Success Story: "गरीबी ऐसी कि सब्जी में ज्यादा मिर्च डालकर खाते..." रुला देगी इस IPS अफसर के संघर्ष की कहानी

Advertisement