रायपुर : दो बहनों के साथ 10 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, सभी आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और बाकी आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
सभी आरोपी गिरफ्तार
रायपुर:

राजधानी रायपुर से लगे मंदिर हसौद क्षेत्र में दो युवती के साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के अनुसार वह महासमुंद से रक्षाबंधन का त्योहार मानकर अपने भाई और छोटी बहन के साथ रायपुर स्कूटी से लौट रहे थी. उसी दौरान मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोका और डरा धमकाकर उनके मोबाइल और पैसे लूट लिए.

इसके बाद पीछे से कुछ बदमाश और आ गए. इन बदमाशों ने उसकी बहन को जान से मारने की धमकी देकर उसे जबरदस्ती अपनी मोटर साइकिल पर बैठा लिया और सड़क से कुछ दूर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने 10 लोगों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के बाद 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पूनम ठाकुर हत्या, दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका है. ये 17 जुलाई को दुष्कर्म के मामले पर जमानत पर बाहर आया हुआ था. इसके खिलाफ मंदिर हसौद और आरंग में कुल 5 मामले दर्ज हैं. 

ये भी पढ़ें: छतरपुर : BJP में अंदर गुटबाजी हुई तेज, जिले की कई विधानसभाओं में हो सकता है इसका नुकसान !

Advertisement

हत्या और दुष्कर्म का आरोपी रह चुका है पूनम ठाकुर

पूनम ठाकुर को 2019 मे हत्या के मामले में रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं, साल 2022 में बलात्कार के मामले में रायपुर पुलिस ने इसे गिरफ़्तार कर जेल भेजा था. ये 17 अगस्त 2023 को जमानत पर रिहा हुआ था. 

एक ही गांव के हैं 5 आरोपी 

पुलिस ने इस मामले में पूनम ठाकुर के साथ घनश्याम निषाद, लव तिवारी, नयन साहू, केवल वर्मा उर्फ़ सोनू, देवचरण धीवर, लक्ष्मी ध्रुव, प्रहलाद साहू, कृष्णा साहू,  युगल किशोर को गिरफ्तार किया है. इनमें से 5 आरोपी पिपरहट्टा गांव के हैं और बाकी आरोपी बोरा, उमरिया और टेकारी गांव के हैं.

Advertisement
Topics mentioned in this article