आफत की बारिश! दो दिन की भारी बारिश से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ी, कई गांवों से टूटा कोंडागांव का संपर्क

CG Flood: लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है. बारिश के कारण बारदा नदी उफान पर है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Latest News: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कोड़ागांव (Kondagaon) जिले में लगातार बारिश (Rainfall) से बाढ़ के हालात बने हुए हैं. यहां के अंदरूनी इलाके में बारदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. भारी बारिश (Heavy Rains in CG) की वजह से कोड़ागांव का संपर्क दर्जनों गांवों से टूट गया हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण बारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से कई गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई है. जिसके चलते लोगों को बहुत परेशानी भी हो रही है. 

बह गई पुलिया 

दो दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण धनोरा धुरवापारा पुलिया का रिटन वाल बह गया. इससे जिला मुख्यालय का दर्जनों गांवों के साथ संपर्क टूट गया. अब इलाके का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार दो दिनों की बारिश में ही पुलिया का रिटन वाल बह गया, जिसने निर्माण की मानक और गुणवत्ता की पोल खोल दी है.  

ये भी पढ़ें :- इस प्राइवेट स्कूल ने एक पिता को कर दिया इतना परेशान, बीच चौराहे पर की आग लगाने की कोशिश

अधिकारियों ने लिया जायजा

मामले की गंभीरता को देखते हुए केशकाल एसडीएम और एसडीओपी ने मौके पर जाकर इस आपदा स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों को आश्वासन दिया. यह मामला केशकाल अनु विभाग का है. अब सवाल उठता है कि जितने गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा है, अब वहां स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे पहुंचेगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- MP में किसानों को बड़ा तोहफा, 800 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ेगी इस फसल की MSP !

Topics mentioned in this article