Storm wreaks havoc in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ समेत देश के 15 से अधिक राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश देखने को मिल रही है. वहीं छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ कई जगहों पर ओले भी गिरे. इस दौरान 50 से 60 किमी की रफ्तार से आंधी चली. इससे प्रदेश में मौसम पूरी तरह ठंडा हो गया है. हालांकि आंधी बारिश और ओले के वजह से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. दरअसल, खेतों में लगी फसल और सब्जियां इस बारिश के चलते बर्बाद हो गया है. बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र के भरवीडीही गांव में आकाशीय बिजली की चपेट से एक किशोर की मौत हो गई है. वहीं एक घायल हो गया है.
अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में होगी बारिश
बता दें कि अगले तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में बारिश की स्थिति देखने को मिलेगी. कहीं-कहीं पर हल्की बारिश तो कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेगी.
कार पर पेड़ गिरने से एक की मौत, 2 घायल
जशपुर में तेज आंधी- तूफान में के दौरान चलती कार में आम का पेड़ गिर गया. इस हादसे में कार चालक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है. इन घायलों को इलाज के लिए कुनकुरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये सभी सूरजपुर से रांची जा रहे थे.
आंधी-तूफान ने भारी तबाही
छत्तीसगढ़ में अचानक आए तेज आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचाई है. रायपुर और बिलासपुर समेत कई जिलों में शेड्स, होर्डिंग्स और निर्माणाधीन ढांचे उड़ गए हैं. देवेंद्र नगर में दो कारों पर भारी शेड गिर गया. इस हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं तरपोंगी टोल प्लाजा का ढांचा टूटा गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ. कई इलाकों में पेड़ भी गिरे.
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में गिरे ओले
शनिवार को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायपुर, बिलासपुर, जिले में ओलावृष्टि हुई. बिलासपुर, अंबिकापुर, पेंड्रारोड सहित उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली.
कई जगह गिरे पेड़, बिजली भी गुल
बारिश का असर राजधानी रायपुर के कई इलाकों में भी देखने को मिला. साथ ही यहां ओले भी गिरे. बिलासपुर में तेज हवा के साथ बारिश हुई. यहां कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई. बिलासपुर में भी बारिश के साथ ओले गिरे हैं. इसके अलावा धमतरी जिले में भी तेज बारिश और आंधी तूफान देखने को मिला. यहां आमा तलाब रोड स्थित शिव मंदिर के पास पीपल का एक पेड़ अचानक आंधी तूफान में गिर गया. गनीमत रही कि वहां कोई बैठा नहीं था.
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 युवक गंभीर रूप से घायल
इधर, जशपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. तीनों घायलों को सिविल हॉस्पिटल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया है. बालोद जिले में तेज आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई. वहीं तेज आंधी तूफान के चलते बिजली गुल हो गई है, जिसके लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं ग्रामीण इलाकों में अंधड़ के चलते कई जगहों पर पेड़ धरासायी हो गए. सरगुजा में आकाशीय बिजली गिरी. यहां तेज आंधी की वजह से पेड़ गिर गए हैं.
भीषण गर्मी से आम लोगों को राहत, लेकिन फसलों- सब्जियों को काफी नुकसान
अम्बिकापुर और दुर्ग में गरज व तेज हवा के साथ बारिश हुई. हालांकि भीषण गर्मी से आम लोगों को राहत मिला है, लेकिन बेमौसम बारिश से गेहूं और सब्जी की फसल को काफी नुकसान नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ में क्यों हो रही बारिश?
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. सभी जगहों पर अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बारिश होने का कारण एक द्रोणिका है, जो प्रदेश के उत्तरी हिस्से से गुजर रही है. इसके अलावा कुछ अन्य सिस्टम भी राज्य में सक्रिय हैं, जिसके चलते बारिश हो रही है.
(अभिषेक, दुर्गा प्रसाद मिर्धा, पूनम शुक्ला, सुजीत शर्मा, संतोष साहू, रोमी सिद्दीकी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़े: Tropic of Cancer: MP-छत्तीसगढ़ समेत भारत के इन राज्यों से होकर गुजरती कर्क रेखा, जानें इसका भौगौलिक महत्व?