रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मतदान जारी, इस दिन घोषित किए जाएंगे नतीजे 

Railway Trade Union Elections 2024: रेलवे ट्रेड यूनियन चुनाव हो रहे हैं. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में मतदान जारी है.  इसी महीने नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Railway Trade Union Elections: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (बिलासपुर जोन) में ट्रेड यूनियन की मान्यता के लिए पूरे भारतवर्ष में चुनाव प्रक्रिया चल रही है. यह मतदान 4, 5 और 6 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है, जिसमें रेलवे कर्मचारियों द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है, और इसके नतीजे 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

6 यूनियन की है दावेदारी 

बिलासपुर जोन में इस बार 46,000 रेलवे कर्मचारी मतदान में हिस्सा ले रहे हैं. इस चुनाव में कुल छह यूनियन अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं, जिनमें से साउथ ईस्ट सेंट्रल मजदूर कांग्रेस (SECMC) प्रमुख रूप से शामिल है. साउथ ईस्ट सेंट्रल मजदूर कांग्रेस ने 2013 में भी शानदार जीत दर्ज कर एकल मान्यता प्राप्त यूनियन के रूप में अपनी पहचान बनाई थी. यूनियन को इस बार भी 70% मत प्राप्त कर जीत की पूरी उम्मीद है.

Advertisement

ये भी पढ़ें 

बैकुंठपुर में भी जोश से मतदान

बैकुंठपुर में कुल 148 मतदाता हैं, और यहां भी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संचालित हो रही है. यह चुनाव सेकंड बैलट प्रक्रिया के तहत हो रहा है, जिसमें सभी कर्मचारियों को अपनी पसंदीदा यूनियन के लिए वोट करने का मौका मिल रहा है.रेलवे ट्रेड यूनियन के इस चुनाव को लेकर कर्मचारियों और यूनियनों में उत्साह और जोश देखा जा रहा है. सभी की नजरें 12 दिसंबर पर टिकी हैं, जब परिणाम घोषित होंगे और यह तय होगा कि कौन सी यूनियन एकल मान्यता प्राप्त करेगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें ड्रोन कैमरे से ट्रैकिंग जारी, फिर भी हाथियों की सही गिनती मुश्किल, इस इलाके में अलर्ट पर हैं गांव

Advertisement


 

Topics mentioned in this article