CG News: गर्भवती महिला संग बर्बरता के 5 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई, ऐसी हैवानियत नहीं देखी होगी आपने

Pregnant Lady Badly Beaten in Raigarh: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है. इस मामले में सबसे दुखद बात ये है कि 5 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. दरअसल, यहां एक गर्भवती महिला को ससुराल वालों ने बुरी से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कितनी बेरहमी से कुछ लोग एक महिला को पीट रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Viral Video of Raigarh: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायगढ़ (Raigarh) में गर्भवती महिला के साथ ससुराल पक्ष और पड़ोसियों की ओर से की गई अमानवीय मारपीट की घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. दरअसल, यह महिला अपने पति के साथ ट्रेन से ससुराल आ रही थी. इस दौरान पहले तो पति ने महिला को ट्रेन में सोते हुए छोड़कर फरार हो गया. इसके बाद जब महिला खुद से ससुराल पहुंची, तो उसके ससुराल पहुंचते ही ससुराल पक्ष के साथ ही उसके पड़ोसियों ने भी उस पर प्रहार शुरू कर दिया. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गर्भवती महिला को कुछ लोग बड़ी ही बेरहमी से मारते हुए दिख रहे हैं.

इस घटना के बाद पीड़िता अनुषा गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई. लेकिन, इसके बाद भी अब तक इस मामले एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना न केवल अमानवीयता की पराकाष्ठा है, बल्कि समाज में महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता को भी उजागर करती है. वहीं, पीड़िता अनुषा गुप्ता कहा कहना है कि मुझे और मेरे परिवार को ससुराल वालों ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाई है, लिहाजा मुझे न्याय चाहिए.

Advertisement

Advertisement

घर वाले की मर्जी के बिना बेटे ने की थी शादी

दरअसल, घरघोड़ा निवासी अनुषा गुप्ता ने सितंबर 2024 में टिनमिनी निवासी मधुसूदन गुप्ता से आर्य समाज बिलासपुर में शादी की थी. मधुसूदन, जो एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) का जवान है, वह शादी के बाद अनुषा को अपने साथ उत्तराखंड लेकर चला गया था. 5 जनवरी 2025 को मधुसूदन अपने माता-पिता के बुलाने पर पत्नी अनुषा के साथ दिल्ली आया. वहां से छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में दोनों रायगढ़ लौट रहे थे. लेकिन डोंगरगढ़ और रायपुर के बीच मधुसूदन ने अपनी गर्भवती पत्नी को ट्रेन में अकेला छोड़ दिया और भाग गया.

Advertisement

बहू के साथ ही उसके माता-पिता को भी पीटा

अपने माता-पिता के साथ ससुराल पहुंची अनुषा ने पति को खोजने की कोशिश की. लेकिन, ससुराल पक्ष ने आरोप लगाया कि अनुषा और उसके परिवार ने मधुसूदन को कहीं छिपा दिया है. इसके बाद ससुराल पक्ष और पड़ोसियों ने अनुषा और उसके माता-पिता के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान घटना का वीडियो भी बनाया गया, जिसमें लात-घूंसों से अनुषा और उसके माता-पिता की पिटाई को साफ तौर पर देखा जा सकता है. मारपीट के दौरान ससुराल वालों ने अश्लील गालियां भी दीं. इस कलंकित करने वाले हमले में अनुषा को गंभीर चोटें आईं हैं.

पुलिस में भी की गई घटना की शिकायत

घायल अनुषा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने घटना की शिकायत दर्ज कराने के साथ ही न्याय की गुहार भी लगाई. अनुषा की मां मीरा ने पुसौर थाना में मधुसूदन के माता-पिता और मामा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. इस पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अपराध कायम कर लिया. हालांकि, इस मामले में अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पुलिस के हाथ अब भी खाली

इस मामले में एडिशनल एसपी का कहना है कि मामले की गंभीरता देखते हुए वीडियो में मारपीट करते हुए दिख रहे लड़के के माता पिता, मामा और अन्य के खिलाफ में FIR दर्ज़ कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस घर गई थी. जहां घटना के बाद से सब परिवार घर छोड़ कर कहीं चले गए, जिसकी पतासाजी की जा रही है. वहीं, पीड़िता के पति की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही उस की भी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की दजाएगी. हालांकि, 5 दिन बाद भी अब तक इस मामले में एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें- Liquor Scam: पूर्व मंत्री अनपढ़! तातापानी में CM विष्णु देव साय ने शराब घोटाले पर कांग्रेस सरकार को घेरा

हालांकि, पीड़िता ने न्याय पाने के लिए साहस दिखाते हुए थाने में मामला दर्ज करा दिया है. अब देखना ये है कि प्रशासन उसे कब तक इंसाफ दिला पाता है.

यह भी पढ़ें-  ED ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को किया गिरफ्तार, छत्तीसगढ़ शराब घोटाले मामले में बड़ा एक्शन

Topics mentioned in this article