बाइक की लालच में तीन युवकों ने अपने ही दोस्त को मार डाला, रायगढ़ में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी

Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों मिलुपारा-बांजीखोल के केंदाडोंगरी पहाड़ी में एक युवक की चार दिन पुरानी लाश मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Raigarh Crime News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पिछले दिनों मिलुपारा-बांजीखोल के केंदाडोंगरी पहाड़ी में एक युवक की चार दिन पुरानी लाश मिलने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने बताया कि अपने ही दोस्त की बाइक हड़पने के चक्कर में तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

एडिशनल एसपी आकाश मरकाम ने प्रेस कांफ्रेंस में घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि तमनार पुलिस ने अज्ञात मृतक की शव की शिनाख्तगी कर मामले में मिले एक-एक साक्ष्य को जोड़ते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनमें एक नाबालिग है.

Advertisement

आरोपियों ने कबूला गुनाह

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मृतक की बाइक को हासिल करने के लिए उसकी हत्या करने की बात कबूल ली है. आरोपियों ने कहा कि बाइक के चक्कर में उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. 

Advertisement

KTM ड्यूक बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार

तीनों आरोपियों को हत्या और साक्ष्य छिपाने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया. पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त गेडा (लकडी), चाकू, पत्थर, घटना समय पहने कपड़े, KTM ड्यूक बाइक बरामद किया गया. आरोपी नाबालिग और आरोपी विजय चौहान को शुक्रवार को और आरोपी नरेंद्र उर्फ बोनू सारथी को न्यायिक रिमांड पर पेश कर जेल दाखिल किया गया है.  
ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची, ये दिग्गज चुनावी रण में भरेंगे हुंकार

Advertisement
Topics mentioned in this article