Raigarh Nikay Chunav Result: छत्तीसगढ़ की कई नगर निगम की सीटों का रिजल्ट आ गया है, जहां भाजपा ने जीत दर्ज की है. जहां का परिणाम आना बाकी है, वहां भी भाजपा की बढ़त बनी हुई है. आपको बता दें कि चुनावी परिणाम के आने पर अब सबसे ज्यादा चर्चा रायगढ़ नगर निगम की हो रही है, क्योंकि रायगढ़ से भाजपा ने जिन्हें प्रत्याशी बनाया था, दरअसल वो चाय की दुकान चलाते हैं.
चाय बेचकर जीविकोपार्जन करने वाले रायगढ़ नगर निगम (Raigarh Municipal Corporation Mayor) के भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने जीत दर्ज कर ली है. नगर निगम के लिए प्रत्याशियों की सूची जब भाजपा ने जारी की थी तो पार्टी ने उन पर दांव लगाकर सभी को चौंका दिया था. हालांकि अब चुनाव परिणाम सभी के सामने है और जीवर्धन चौहान ने भाजपा के भरोसे को बनाए रखा है.
CM साय ने भी बनाई थी चाय
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान उनकी दुकान पर सीएम विष्णु देव (Vishnu Deo Sai) साय खुद चाय बनाने पहुंचे थे. उन्होंने चाय बनाकर लोगों को चाय पिलाई थी. सीएम से पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी चाय बनाने पहुंचे थे.
जनता जनार्दन का आशीर्वाद
रायगढ़ नगर निगम के मेयर पद के लिए जीवर्धन चौहान (Jeewardhan Chauhan) के जीत दर्ज करने के बाद वित्त मंत्री ओपी चौधरी (OP Chaudhary) का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, रायगढ़ की जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिलने का पूर्ण विश्वास था. बीते एक वर्ष में लोगों ने विकास की राजनीति को देखा है. चाय का ठेला चलाकर ईमानदारी से जीवन यापन करने वाले जीवर्धन व भाजपा पार्षदों को जो आशीर्वाद मिला है, हम आगे भी लोगों की आशाओं के अनुरूप कार्य करते रहेंगे.