Raigarh News: बिना सूचना के आंगनबाड़ी भवन पर चला बुलडोजर, लोगों ने कहा - गुंडागर्दी की हदें पार

Bulldozer Action: रायगढ़ जिला के वार्ड नंबर 34 में बिना सूचना के ही नगर निगम अधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए निजी व्यक्तियों ने आंगनवाड़ी भवन को तोड़ने का प्रयास किया. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायगढ़ में बिना सूचना के चलाया जा रहा था बुलडोजर

CG News in Hindi: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) शहर के वार्ड नंबर 34 संत विनोबा नगर में आंगनबाड़ी भवन पर बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है. यह आंगनबाड़ी कई सालों से संचालित हो रही थी, लेकिन अचानक नगर निगम की कार्रवाई में इसे निजी बताकर तोड़फोड़ शुरू कर दी गई. इस दौरान न तो पूर्व सूचना दी गई और न ही बच्चों की पढ़ाई और महिलाओं की सुविधा का ख्याल रखा गया. स्थानीय लोगों के विरोध के बाद बुलडोजर की कार्रवाई को रोका गया. हालांकि, मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम अधिकारियों के आदेश का हवाला देते हुए निजी लोगों ने ही आंगनवाड़ी भवन को तोड़ने का प्रयास किया था.

क्या है बुलडोजर एक्शन का पूरा मामला?

मामले की जानकारी मिलते ही नगर निगम महापौर जीवर्धन चौहान मौके पर पहुंचे. उन्होंने माना कि उन्हें भी गुमराह किया गया है और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया. वहीं, रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी मोहल्लेवासियों ने सूचना दी, जिसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. इस बीच वित्त मंत्री से वीडियो कॉल पर लोगों ने बात की. वित्त मंत्री ने साफ कहा कि यदि दोबारा बिना जांच और अनुमति के तोड़फोड़ की जाती है, तो इसका कड़ा विरोध किया जाए.

ये भी पढ़ें :- सीएम साय की विदेश दौरे पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक पर्यटन

प्रशासनिक लापरवाही के आरोप

क्षेत्र के लोगों का कहना है घटना साफ तौर पर प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है. बिना वैधानिक प्रक्रिया और वास्तविकता जांचे बिना बच्चों और महिलाओं से जुड़ी योजनाओं के केंद्र को नुकसान पहुंचाना गंभीर लापरवाही है. इस पूरे प्रकरण से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी है और प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- शिवराज सिंह के निरीक्षण के बाद एक्शन में आई ICAR, गठित की चार सदस्यीय टीम

Topics mentioned in this article