Chhattisgarh : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से मौत ! बवाल के बाद सील हुआ क्लिनिक

स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण ये डॉक्टर बिना किसी डर के लोगों के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. अवैध रूप से इलाज करने वाले इन डॉक्टरों से यह पहली मौत नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
( फाइल फोटो )

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में इन दिनों झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला बढ़ गया है.  गांव के इलाकों में रहने वाले भोले-भाले लोगों के साथ बीमारी के नाम पर इलाज के बहाने खिलवाड़ किया जा रहा है. ऐसा ही एक मामला जिले से सामने आया है, जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से एक हॉस्टल वार्डन की मौत हो गई. पेट में दर्द होने पर महिला ने क्लीनिक का रुख किया था, जहां झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया लेकिन हालत और खराब हो गई और अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई.

जानिए क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला शंकरगढ़ विकासखंड का है. यहां लंबे समय से अवैध रूप से 'लक्ष्मी मेडिकल' के नाम से एक क्लीनिक चलाया जा रहा था, जहां अशोक बंगाली नामक व्यक्ति बिना किसी योग्यत के लोगों का इलाज कर रहा था. बीते गुरुवार को हॉस्टल वार्डन गायत्री मिंज, जो बवासीर से पीड़ित थी, को अचानक पेट में दर्द हुआ. दवाई लेने के लिए वह मेडिकल पहुंची, जहां अशोक बंगाली ने उसे दर्द की दवाई के नाम पर इंजेक्शन लगाया. इंजेक्शन लगाने के महज दो मिनट बाद ही महिला की स्थिति गंभीर हो गई. अस्पताल ले जाते वक्त महिला की मौत हो गई. इसके बाद महिला के परिजनों ने वहां हंगामा शुरू कर दिया और विरोध किया.

Advertisement

क्लीनिक को किया गया सील

घटनास्थल पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई. इसके बाद परिजनों ने शंकरगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस हरकत में आ गई. वहीं, SDM शंकरगढ़, राजस्व, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने लक्ष्मी मेडिकल क्लीनिक को अवैध रूप से संचालित होने के कारण सील कर दिया. SDM का कहना है कि क्लीनिक को फिलहाल सील कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

फर्जी डॉक्टर से रहे सावधान

जिले में झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी के कारण ये डॉक्टर बिना किसी डर के लोगों के स्वास्थ्य और जान से खिलवाड़ कर रहे हैं. अवैध रूप से इलाज करने वाले इन डॉक्टरों से यह पहली मौत नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई मौतें हो चुकी हैं. हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. स्वास्थ्य विभाग निष्क्रिय होकर बैठा हुआ है.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग ने क्या कहा ?

इस मामले पर जिले के मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि विकासखंड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही जांच के बाद कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़े : 

** बड़े-बड़े ऑपरेशन कर रहा MP का ये झोला छाप डॉक्टर, अब आया निशाने पर

Topics mentioned in this article