विशालकाय अजगर का रस्सी से रेस्क्यू का VIDEO! चिल्ड्रन पार्क के पास दिखा, वन विभाग ने पकड़ा

कोरिया जिले के बैकुंठपुर में चिल्ड्रन पार्क के पास एक giant python दिखने से हड़कंप मच गया. कर्मचारियों ने सूझबूझ से python snake rescue कर उसे बोरे में बंद किया और Forest Department को सूचना दी. टीम ने पहुंचकर सुरक्षित rescue operation पूरा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Python Rescue Video: कोरिया जिले के बैकुंठपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मुक्तिधाम के पास एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया. चिल्ड्रन पार्क के ठीक बगल में मिले इस सांप को देखकर लोग सहम गए. कर्मचारियों ने हिम्मत दिखाते हुए इसे रस्सी से बोरे में बंद कर लिया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद टीम ने पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.

अजगर दिखने से मचा हड़कंप

मंगलवार को बैकुंठपुर के मुक्तिधाम में करीब 8 फीट लंबा अजगर दिखने के बाद पूरे इलाके में डर का माहौल बन गया. इससे पहले भी इसी स्थान के आसपास एक अजगर पकड़ा गया था, जिसके कारण लोग पहले से ही दहशत में थे. लगातार सांप दिखने की इन घटनाओं ने स्थानीय निवासियों और यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है.

चिल्ड्रन पार्क के पास होने से बढ़ी चिंता

मुक्तिधाम के बिल्कुल बगल में इंदिरा चिल्ड्रन पार्क स्थित है, जहाँ रोज़ बड़ी संख्या में बच्चे और उनके परिजन आते-जाते हैं. ऐसे में इस विशाल अजगर का यहां दिखाई देना सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करता है. कर्मचारियों की नजर अचानक इस सांप पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इसे नियंत्रित किया.

कर्मचारियों ने दिखाई सूझबूझ

अजगर के दिखते ही कर्मचारियों ने घबराने के बजाय शांत दिमाग से काम लिया. उन्होंने रस्सी की मदद से अजगर को सुरक्षित तरीके से काबू में किया और फिर बोरे में बंद कर दिया. उनकी यह तेज और समझदारी भरी कार्रवाई किसी हादसे को टालने में बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- धनवान बनने की चाहत में मौत का तांत्रिक अनुष्ठान ! कोरबा में कबाड़ कारोबारी समेत तीन का कत्ल

वन विभाग की टीम ने किया सुरक्षित रेस्क्यू

कर्मचारियों द्वारा सूचना देने के बाद वन विभाग की टीम तुरंत मुक्तिधाम पहुंची. टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लिया और उसकी जांच के बाद सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया. वन विभाग ने कहा है कि लगातार दो बार अजगर मिलने की घटनाओं के बाद आसपास के इलाकों में निगरानी और सतर्कता और बढ़ाई जाएगी.

Advertisement

कर्मचारियों ने अजगर को पकड़ लिया

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष बैकुंठपुर, शैलेश शिवहरे ने बताया कि हम लोग आज यहां मुक्ति धाम आए हुए थे. यहां के कर्मचारियों ने बताया कि एक अजगर यहां अक्सर घूमता है. आज कर्मचारियों ने उस अजगर को पकड़ लिया है. यह लगभग दस फीट लंबा है. मैंने इसकी जानकारी सभी को दे दी है और सूचना के बाद फॉरेस्ट की टीम यहां पहुंच रही है. हमारे कर्मचारियों ने अजगर को सुरक्षित रूप से बांधकर बोरी में रखा है. इसे सुरक्षित रूप से फॉरेस्ट विभाग को सौंपा जाएगा, ताकि इसे जंगल में छोड़ दिया जाए.

ये भी पढ़ें- Urea Fertilizer: यूरिया खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़; रतलाम में इतनी बोरियां पकड़ी गईं