कार्टून मूर्ति, एआई फोटो और फूहड़ गाने का विरोध, रायपुर के इस गणेश पंडाल पर लगा प्रतिबंध

Raipur Ganesh Pandal Ban: रायपुर के एक गणेश पंडाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये कार्रवाई हिंदू संगठनों द्वारा विरोध करने के बाद की गई है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायपुर में गणेश पूजा पंडाल पर लगा प्रतिबंध

Raipur latest News: पूरे भारत में गणेश उत्सवों (Ganesh Utsav 2025) के बीच कई जगहों पर पूजा पंडाल और समिति विवादित चीजों को लेकर फंस भी रहे हैं. इसी क्रम में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर के लाखे नगर के गणेश पंडाल और गणेश प्रतिमा के दर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. भगवान गणेश की AI इमेज और उसे कार्टून का स्वरूप देने के लिए जिस तरह से तकनीक का उपयोग किया गया था, वह वहां पहुंचने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. लेकिन, यही आकर्षण बाद में विवाद बन गया. लाखे नगर गणेश समिति के खिलाफ लिखित शिकायत आजाद चौक थाने में गुरुवार को की गई थी.

विवाद के बीच बंद किया गया रायपुर में पूजा पंडाल

क्या है पूरा मामला?

आजाद चौक पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गणेश समिति के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया गया है. राम भक्त सी वह कुछ हिंदूवादी संगठनों की ओर से इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाने में की गई. भक्त सेवा के प्रवक्ता खेमसागर हियाल की लिखित शिकायत के अनुसार लाखे नगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति ने गणेश जी के स्वरूप को बदल दिया. गणेश जी के स्वरूप को कार्टून और एआई इमेज में परिवर्तित करने से हिंदू भावना आहत हुई है. इसी लिखित शिकायत के आधार पर समिति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें :- अफसरों पर जमकर भड़के CM विष्णु देव साय, लुत्ती बांध के टूटने पर मीटिंग बुलाई और ली क्लास 

दो पक्षों के बीच विवाद

बता दें कि बीते गुरुवार की रात को कुछ हिंदूवादी संगठनों द्वारा लाखे नगर गणेश पंडाल में जाकर भी हंगामा किया गया. इस दौरान समिति प्रबंधन और हंगामा करने वालों के बीच में वाद विवाद भी हुआ. विवाद को बढ़ता देख गणेश पंडाल समिति ने भगवान गणेश की प्रतिमा को ढक दिया और वहां पहुंचे लोगों को वापस लौटा दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- छोटे कपड़े पहने तो नहीं मिलेगी एंट्री, गणेश पंडाल के बहार समीति ने लगाया बोर्ड

Topics mentioned in this article