IIIT रायपुर छात्राओं के अश्लील फोटो मामले में कमेटी आज सौंपेगी रिपोर्ट, छात्र ने AI से बनाए थे फोटो और वीडियो

Obscene Video-Photo: ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की एआई टूल की मदद से बनाई गई अश्लील फोटो को लेकर प्रबंधन द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर ली है और वह आज रिपोर्ट सौंपेगी. मामले में आरोपी थर्ड ईयर इंजीनियरिंग छात्र को संस्थान पहले ही निलंबित कर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
INVESTIGATION REPORT ON OBSCENE PHOTOS TRIPLE IT NAYA RAIPUR GIRL STUDENT, CHHATTISGARH

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ट्रिपल आईटी रायपुर में छात्राओं के अश्लील फोटो बनाने के मामले में प्रबंधन द्वारा गठित इंटरनल कमेटी आज अपनी जांच रिपोर्ट सौंप सकती है. मामले के विभिन्न पहलुओं की जांच और पड़ताल के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट प्रबंधन को सौंपेगी, जिसके बाद संस्थान के निलंबित थर्ड ईयर इंजीनियरिंग छात्र के खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की एआई टूल की मदद से बनाई गई अश्लील फोटो को लेकर प्रबंधन द्वारा गठित तीन सदस्यीय टीम ने जांच पूरी कर ली है और वह आज रिपोर्ट सौंपेगी. मामले में आरोपी थर्ड ईयर इंजीनियरिंग छात्र को संस्थान पहले ही निलंबित कर चुका है.

ये भी पढ़ें-AI Obscene Photo: ट्रिपल IT नया रायपुर पहुंची पुलिस, छात्राओं के अश्लील फोटो मामले में डायरेक्टर से केबिन में कर रही है पूछताछ

छात्राओं की बनाई गई अश्लील फोटो क्या बाहर भी शेयर की गई?

मामले की जांच कर ही तीन सदस्यीय इंटरनल कमेटी की पड़ताल का बड़ा हिस्सा यह था कि आरोपी आईटी छात्र द्वारा संस्थान की छात्राओं की बनाई गई अश्लील फोटो क्या बाहर भी शेयर की गई है? जांच कमेटी में अगर इसका खुलासा होता है, तो पुलिस और प्रशासन के जांच का दायरा बढ़ जाएगा.

क्या आरोपी छात्र के अलावा इसमें किसी अन्य की भी भूमिका है?

मामले की जांच कर रही इंटरनल कमेटी की पड़ताल का बड़ा हिस्सा यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि क्या आरोपी इंजीनियरिंग छात्र के अलावा कोई भी इसमे शामिल है, जो आईटी छात्राओं की फोटो-वीडियो बनाने में मदद करता था. कमेटी यह भी पता लगा रही थी कि आरोपी ने मोबाइल और लैपटॉप में कितनी लड़कियों के फोटो और वीडियो रखे है?

ये भी पढ़ें-AI टूल की मदद से स्टूडेंट ने बनाई ट्रिपल आईटी नया रायपुर की 36 छात्राओं की अश्लील फोटो, खुलासे के बाद हड़कंप

ट्रिपल आईटी छात्राओं के अश्लील फोटो मामले में राखी पुलिस थाना प्रभारी आशीष राजपूत द्वारा प्रबंधन से पूछताछ की गई, लेकिन ट्रिपल आईटी प्रबंधन द्वारा मामले की लिखित शिकायत नहीं गई. जांच कमेटी प्रबंधन के रवैये को लेकर अपनी जांच रिपोर्ट में सवाल उठा सकती है.

क्या आरोपी छात्र किसी बड़ी साजिश के तहत ऐसा कर रहा था?

इंटरनल कमेटी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि छात्राओ की अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के पीछे आरोपी इंजीनियरिंग छात्र का मकसद क्या था. यह भी पता लगाया गया कि क्या ट्रिपल आईटी रायपुर में इलेक्ट्रानिक एंड कम्युनिकेशन विभाग का थर्ड ईयर स्टूडेंट किसी साजिश के तहत छात्राओं का अश्लील फोटो तो नहीं बना रहा था.   

Advertisement

कमेटी ट्रिपल आईटी प्रबंधन के रवैये पर भी उठा सकती है सवाल

इंटरनल कमेटी अपनी रिपोर्ट में ट्रिपल आईटी नया रायपुर प्रबंधन के रवैये को लेकर सवाल उठा सकती है. बड़ा सवाल कि मामले के खुलासे के बाद भी ट्रिपल आईटी प्रबंधन द्वारा मामले की लिखित शिकायत स्थानीय पुलिस को क्यों नहीं की गई. उससे बड़ा सवाल कि क्या आईटी प्रबंधन मामले को छुपाने की कोशिश कर रहा था?

ये भी पढ़ें-Viral Video: इनोवा पर चढ़कर युवाओं ने किया अजीबोगरीब स्टंट, फिर ट्रैफिक पुलिस ने उतारा रील का बुखार

आरोपी छात्र के लैपटॉप से बरामद हुईं थी छात्राओ की 1000 तस्वीरें

गौरतलब है ट्रिपल आईटी रायपुर के रजिस्ट्रार प्रोफेसर श्रीनिवास ने एक बयान ने बताया कि गत 6 अक्टूबर को कुछ छात्राओं नेकी शिकायत के बाद गठित जांच समिति ने आरोपी छात्र के कमरे की तलाशी में आरोपी छात्रा के लैपटॉप से लड़कियों के 1000 तस्वीरें बरामद की थी, जिसके बाद उसके लैपटॉप, मोबाइल फोन और पेन ड्राइव जब्त कर लिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें-IMA उस डाक्टर की रिहाई की मांग पर अड़ी, जिसकी सलाह पर कफ सिरप पीकर 19 बच्चों ने गंवा दी है जान