1 करोड़ के इनामी कमांडर रामधेर समेत 12 नक्सलियों का सरेंडर, AK-47 और इंसास राइफल सहित हथियार डाले

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. राजनांदगांव जिले में एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली कमांडर रामधेर मज्जी ने अपने 11 साथियों के साथ पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Naxalites Surrender: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सरेंडर (समर्पण) करने का सिलसिला जारी है. राजनांदगांव जिले में सोमवार को एक करोड़ के इनामी नक्सली कमांडर रामधेर मज्जी ने 11 अन्य नक्सलियों के साथ सरेंडर किया है. केंद्रीय कमेटी मेंबर रामधेर पर अलग-अलग राज्यों में 1 करोड़ 5 लाख रुपये से अधिक का इनाम है.

राजनांदगांव के रक्षित आरक्षी केंद्र में रामधेर के साथ डीवीसीएम मेंबर और अन्य मेंबरों ने भी सरेंडर किया. उन्होंने AK-47, इंसास राइफल और अन्य हथियार भी पुलिस को सौंप दिए. नक्सलियों ने डीजीपी अरुण देव गौतम और अन्य पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सरेंडर किया.

नक्सलियों के सरेंडर पर सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि 1 करोड़ 5 लाख के इनामी नक्सली कमांडर रामधेर ने अपने साथियों के साथ सरेंडर किया है. इन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति का लाभ मिलेगा.

रात को डाले थे हथियार

जिले में खैरागढ़ क्षेत्र के बकरकट्टा थाना क्षेत्र में रविवार दरम्यानी रात सभी नक्सलियों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने अपने हथियार डाल दिए. इसके बाद सोमवार सुबह आत्मसमर्पण की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई. सरेंडर करने वालों में 6 महिला नक्सली भी शामिल हैं.

Advertisement

लगातार स्थान बदल रहा था रामधेर

रामधेर मज्जी लंबे समय से नक्सली संगठन के शीर्ष नेतृत्व में शामिल था और कई गंभीर नक्सली घटनाओं में उसका नाम सामने आ चुका है. जिसके बाद से पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी, बचने के लिए रामधेर लगातार अपना स्थान बदल रहा था.

इस साल नक्सलियों को लगे तगड़े झटके

साल 2025 में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में टॉप नक्सल कमांडर बसवाराजू, मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ राजू दादा, कोसा दादा और नक्सली जयराम का खात्मा किया गया था. फोर्स के ऑपरेशन से नक्सलियों को लगातार झटके लगे. इससे नक्सलियों पर दबाव बढ़ा और कई बड़े नक्सलियों ने सरेंडर करने की ठानी. 18 नवंबर को आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर टॉप नक्सल कमांडर हिड़मा मारा गया. उसके बाद से कई बड़े नक्सली सरेंडर कर रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें- नक्सल मुक्त हुआ बालाघाट! कमांडर दीपक सहित 6 माओवादियों ने डाले हथियार, पढ़ें पूरी खबर