Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana In CG : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना यानी फलसों के बीमा के लिए भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना. ताकि किसानों को आपातकालीन स्थिति में फसलों के होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके. किसानों को बड़े आर्थिक संकट से उबारा जा सके. केंद्र सरकार की ये एक खास योजना है किसानों के लिए. लेकिन बड़ी बात ये है कि पीएम फसल बीमा योजना को बेहतर तरीके से लागू करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ शीर्ष स्थान पर अपनी जगह बनाई है.यह खुशखबरी शनिवार को आई है.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने दिया सम्मान
इस योजना के शानदार प्रभावी क्रियान्वयन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी सफलता मिली है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 12वीं राष्ट्रीय समीक्षा बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ को देश के बड़े राज्यों की श्रेणी में आज सेकंड बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
राज्य के मोहला - मानपुर- चौकी और सक्ति को भी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बेस्ट परफॉर्मिंग जिला चुना गया है. यह दो दिवसीय राष्ट्रीय समीक्षा सम्मेलन 18-19 अप्रैल 2025 को तिरुवनंतपुरम (केरल) में आयोजित हो रहा है.
बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड
भारत सरकार के कैबिनेट सचिव कृषि ने यह सम्मान छत्तीसगढ़ राज्य को दिया. इसे संयुक्त संचालक बी.के. मिश्रा एवं उपसंचालक उद्यानिकी नीरज शाह ने प्राप्त किया. इसके साथ ही मोहला-मानपुर-चौकी जिले की कलेक्टर तूलिका प्रजापति एवं सक्ति जिले के कलेक्टर टोपनो ने बेस्ट परफॉर्मिंग डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड प्राप्त किया.
सीएम ने व्यक्त की प्रशन्नता
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह सम्मान राज्य सरकार की किसान हितैषी नीतियों, कृषि मंत्री रामविचार नेताम के मार्गदर्शन और कृषि विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम है.
ये भी पढ़ें- Road Accident Controversy : BJP कार्यकर्ता की कार की टक्कर से कांग्रेस नेता की मौत; हत्या का आरोप, सड़क पर हंगामा
'छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा'
यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के किसानों के कल्याण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग की टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी और किसानों को समय पर लाभ पहुंचाने के लिए जारी प्रयासों की सराहना की. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में भी छत्तीसगढ़ कृषि के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा.
ये भी पढ़ें- बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दिया नक्सलियों को तगड़ा झटका, विस्फोटक के साथ 4 माओवादियों को पकड़ा