Chhattisgarh News: भाजयुमो जिलाध्यक्ष और डॉक्टर की लड़ाई के बीच अब राजनीतिक सरगर्मी हुई तेज, प्रशासन के समझाने के बाद स्थगित किया प्रदर्शन

BJYM and Doctor Fight: गरियाबंद जिले में कुछ दिनों पहले हुए भाजयुमो जिलाध्यक्ष और डॉक्टर की लड़ाई के मुद्दे ने अब तुल पकड़ लिया है. पार्टी ने निर्णय लिया कि वह सीएमएचओ कार्यालय का घेराव करेगी. लेकिन, प्रशासन के समझाने के बाद कार्यकर्ताओं ने इसे स्थगित कर दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भाजयुमो ने किया प्रदर्शन

BJP Meeting in Gariaband: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद (Gariaband) जिले के देवभोग में भाजयुमो (BJYM) जिलाध्यक्ष और डॉक्टर की लड़ाई के बीच अब राजनीतिक सरगर्मी (Political Fervor) तेज हो गई है. बीते दिनों डॉक्टर और स्वास्थ्य अमला ने भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पूरे ब्लॉक के सभी स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प कर देवभोग थाना पहुंच शिकायत दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की थी. अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों ने रविवार को गरियाबंद पहुंचकर जिला भाजपा कार्यालय (BJP Office) में बैठक कर सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करने का आव्हान किया.

प्रशासन के समझाने के बाद माने कार्यकर्ता

इस बीच प्रशासन से बातचीत और आश्वासन मिलने के बाद भाजयुमो ने घेराव कार्यक्रम को स्थगित किया. भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारियों ने कहा कि देवभोग में आए दिन डॉक्टरों के द्वारा मरीजों और उनके परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किए जा रहे हैं और उसका विरोध करने पर झूठी एफआईआर की धमकी देना और वहां के महिला स्टाफ कर्मचारी से झूठा आवेदन दिलवाया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh News: यहां है झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला! इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से हो रहा खिलवाड़

Advertisement

डॉक्टर दर्ज करा रहे हैं झुठे आरोप

भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अपने कमी, नाकामियों और कृत्यों को छुपाने के लिए वहां के कुछ डॉक्टरों द्वारा ऐसे किए जा रहे हैं. उन्होंने दोषी डॉक्टर के ऊपर कार्रवाई नहीं होने पर बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Bhilai Steel Plant: प्लोटिंग सोलर पावर प्लांट की रखी गई आधारशिला, एक साल में बनाने लगेगा इतने मेगावाट बिजली

Topics mentioned in this article