रायगढ़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 ठिकानों पर छापामारी कर 5 करोड़ का अवैध कबाड़ जब्त

MP News in Hindi: रायगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध कबाड़ के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. 24 जगहों पर छापामारी कर करोड़ों रुपये का अवैध कबाड़ जब्त किया गया है. पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: रायगढ़ जिले में अवैध कबाड़ के काले कारोबार पर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पूरे जिले में एक साथ 24 जगहों पर छापामारी कर करोड़ों रुपये का अवैध कबाड़ जब्त किया है, लेकिन सवाल ये है कि वर्षों से फल-फूल रहे इस गोरखधंधे पर अब तक पुलिस की नजर क्यों नहीं पड़ी? जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस की टीमों बुधवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी थी.

पुलिस ने 14 वाहन, 120 टन से अधिक अवैध कबाड़ जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 4.90 करोड़ रुपये आंकी गई है. कार्रवाई में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है. अन्य थानों में भी लगातार कार्रवाई जारी है.

बड़ी मात्रा में बरामद किया कबाड़ा

गढ़उमरिया रोड स्थित शहर के सबसे बड़े कबाड़ गोदाम में पुलिस पहुंची और सघन जांच की. छापामारी के दौरान पुरानी मोटरसाइकिलें, साइकिलें, नए सरिया, गैस सिलेंडर, भारी लोहे का सामान और कई कीमती गाड़ियों के पार्ट्स बरामद किए. शुरुआती जांच में यह कबाड़ अवैध बताया जा रहा है.

कबाड़ को अवैध तरीके से रखा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने बताया कि जिले में अवैध कबाड़ के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ कार्रवाई की गई है. जहां भी अवैध रूप से कबाड़ का भंडारण या खरीद-फरोख्त पाई गई है, वहां सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.

Advertisement

सबसे बड़ा सवाल यही है कि जिन 24 जगहों पर कार्रवाई हुई, वहां यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा था. फिर अब तक पुलिस प्रशासन की नजर क्यों नहीं पड़ी? क्या यह लापरवाही है या फिर किसी तरह का संरक्षण?

Topics mentioned in this article