Anti Naxal Operation: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. इसमें एक नक्सली ढेर हो गया है. बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क एरिया में मुठभेड़ जारी है. बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है. दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले के जंगल में एक बार फिर से सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है. सरकार लक्ष्य 2026 तक नक्सलवाद को मिटाना है.
इससे पहले भी दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर हुई मुठभेड़
दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर इसके पहले भी सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों को चारों ओर से घेर लिया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि इन दोनों ही जिलों के बॉर्डर एरिया में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों की मौजूदगी है. इस सूचना के बाद दंतेवाड़ा और बीजापुर इन दोनों ही जिलों से बड़ी संख्या में जवानों को भेजा गया.
सरेंडर कर रहे हैं नक्सली
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है. यहां सुरक्षाबलों के जवान, नक्सलियों के हर ठिकानों तक पहुंचकर उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. जवानों ने एनकाउंटर में कई बड़े नक्सलियों को ढेर किया है. ऐसे में नक्सल संगठन में खलबली मची हुई है. वे इलाका छोड़कर यहां-वहां भाग रहे हैं. बताया जा रहा है छत्तीसगढ़ में पुलिस के दबाव के चलते नक्सली पड़ोसी राज्यों की ओर जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Bijapur Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर पर मुठभेड़, जवानों ने एक महिला नक्सली को किया ढेर
यह भी पढ़ें : Jungali Mushroom: छत्तीसगढ़ में जंगली मशरूम की बहार! जानिए पुटू के फायदे-नुकसान, आदिवासियों की बढ़ती आय
यह भी पढ़ें : Instagram Live पर सागर के युवक ने किया सुसाइड; परिजनों यूट्यूबर पर लगाए ये आरोप, जानिए क्या है मामला?
यह भी पढ़ें : International Co-operative Day 2025: सहकार से समृद्धि! अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर जानिए इसका महत्व