Police Smriti Diwas 2025: छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेशवासियों की ओर से पुलिस के शहीद वीर जवानों को नमन किया तथा शहीद स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि पुलिस जवानों की निष्ठा और अनुशासन से ही राज्य में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण संभव हो पाता है. राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री साय आज रायपुर के माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी के प्रांगण में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित परेड कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने बताया कि राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों के परिजनों से भेंट कर अपनी संवेदना व्यक्त की. इस अवसर पर उन्होंने परिजनों को शाल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए.
राज्य में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि 21 अक्टूबर को हम देश की सुरक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस बल के जवानों का पुण्य स्मरण करते हैं. पुलिस और सुरक्षा बल कठिन परिस्थितियों और चुनौतियों के बीच चौबीसों घंटे समाज की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं. पुलिस जवानों की निष्ठा और अनुशासन से ही राज्य में शांति, सुरक्षा और विश्वास का वातावरण निर्मित होना संभव हो पाता है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के विरुद्ध सुरक्षा बलों ने अद्वितीय साहस का परिचय दिया है और अब नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य हो रहे है. नियद नेल्ला नार, पीएम जनमन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जैसी योजनाओं से सुदूर अंचल के गांवों की तस्वीर बदल रही है.
मुख्यमंत्री ने अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि उनका बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा और हमें कर्तव्य, अनुशासन एवं समर्पण की निरंतर प्रेरणा देता रहेगा.
राज्यपाल ने क्या कहा?
वहीं राज्यपाल डेका ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुलिस के अदम्य साहस, पराक्रम और त्याग को देश सदैव नमन करता रहेगा.
अधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान और शहीद जवानों के परिजन उपस्थित थे.
कोंडागांव में शहीदों को नमन
देश की सेवा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की शहादत को याद करते हुए, मंगलवार 21 अक्टूबर को कोंडागांव पुलिस लाइन में 'पुलिस स्मृति दिवस परेड 2025' का भव्य आयोजन किया गया . इस दौरान विधायक लता उसेंडी सहित जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जवानों द्वारा शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दिया गया. यह आयोजन उन सभी पुलिसकर्मियों को समर्पित है, जिन्होंने पिछले एक वर्ष (01 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 तक) के दौरान ड्यूटी के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी.
परेड के अलावा, इस दिन शहीदों के परिवारों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका सम्मान भी किया गया . वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शहीद जवानों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें शॉल और श्रीफल भेंट किया गया और उनकी समस्याओं को सुनकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया. यह दिन सिर्फ शोक का नहीं, बल्कि बहादुरी, समर्पण और राष्ट्र सेवा की भावना को सलाम करने का दिन है. यह हर पुलिसकर्मी को कर्तव्य पथ पर निडर होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है.
बलरामपुर में SP कलेक्टर ने किया याद
बलरामपुर जिले में आज पुलिस लाइन ग्राउंड पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम बड़े ही सम्मान के साथ मनाया इस दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए अपने प्राणों की बलिदान देने वाले शहीद पुलिस वीर जवानों को श्रद्धा भाव से पुष्प सुमन एवं नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही जिले की SP और कलेक्टर ने शहीद वीर जवानों के परिवार वालों से मिला और हाल-चाल जाना.
सूरजपुर में मंत्री पहुंचीं
सूरजपुर में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े 10वीं बटालियन सिलफिली पहुंचीं. सांसद चिंतामणि महराज ने भी दी वीर जवानों को श्रद्धांजलि. मंत्री ने कहा, सेना और पुलिस, दोनों की भूमिका देश के लिए अहम. कार्यक्रम में सरगुजा IG समेत सूरजपुर, सरगुजा, कोरिया बलरामपुर एसपी और पुलिस जवान मौजूद रहे.
सुकमा में SP ने पढ़ा संदेश
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने पुलिस महानिदेशक का संदेश पढ़ा. उन्होंने कहा, पुलिस सेवा केवल एक पेशा नहीं, बल्कि जोखिम और जनसेवा का संगम है. अपने कर्तव्य के निर्वहन में अनेक पुलिसकर्मियों ने राष्ट्र सेवा के लिए अपने प्राण न्योछावर किए हैं. उनका पराक्रम और समर्पण सदैव प्रेरणा देता रहेगा. कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. पुलिस परिवार और स्थानीय नागरिकों ने भी इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपने नायकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की.
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: अन्नदाताओं को दिवाली पर नहीं मिली खुशखबरी; किन किसानों 2-2 हजार रुपये मिलेंगे
यह भी पढ़ें : PM Awas Yojana: आवास हितग्राहियों के लिये यह दीवाली खुशियों वाली, CM मोहन यादव ने इस कॉलोनी का किया लोकार्पण