Tribal Man Beaten UP : जब रक्षक ही आपके लिए परेशानी बन जाएं तो क्या कहेंगे? जिस पुलिस से आपको उम्मीद रहती है कि ये आपको एक सुरक्षित माहौल देंगे. वहीं, आपके ऊपर खाकी का रौब झाड़ने लगे तो कैसा लगेगा. दरअसल, जहां एक ओर इन दिनों प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार सुशासन तिहार मना रही है. ग्रामीणों को सुशासन देने के लिए जोर दे रही है. गांव-गांव पहुंचकर जनप्रतिनिधि और प्रशासन ग्रामीणों की सुनवाई कर रहा है. वहीं, कोंडागांव से सुशासन पर बट्टा लगाने वाली खबर आई है. दरअसल, ये पूरा मामला एक आदिवासी ग्रामीण की पिटाई से जुड़ा हुआ है. मारपीट का वीडियो भी सामने आया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है.
बीच बाजार में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी
बीच बाजार में पुलिस की खुलेआम गुंडागर्दी सामने आई. मामला बड़े डोंगर का है, जहां पर साप्ताहिक बाजार में आदिवासी ग्रामीण के साथ बड़े डोंगर थाना प्रभारी विनोद नेताम के सामने ASI उमेश मंडावी ने खुलेआम गाली गलौज करते देखे गए.एक आदिवासी नागरिक को जमीन में पटक-पटककर लात घुसों से पिटाई की. बात यहीं नहीं रुकी, मारपीट का वीडियो बनाने वाले शख्स को भी धमका दिया.
घटना का वीडियो वायरल होने पर मामले को गंभीरता से लिया गया. एसपी वाय अक्षय कुमार ने मामले की गंभीरता को समझा. तुरंत कदम उठाया.एएसआई को लाइन अटैच कर दिया.
एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल का बयान
एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा कि एसपी ने इसे संज्ञान में लिया. जवान को लाइन अटैक कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई की जा रही है. सभी जवानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो. जनता से मधुर संबंध स्थापति करें.
ये भी पढ़ें- नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से काट डाला, कर्रेगुट्टा से फोर्स के लौटते ही दहशत फैला रहे नक्सली
ये भी पढ़ें- 'अरब सागर में लगातार नजर, हमारे एयर बेस पूरी तरह सुरक्षित', प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय सेना के DGMO