आखिरकार पकड़े गए चार डकैत, अम्बिकापुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Chhattisgarh Crime News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अम्बिकापुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंज़ाम देने वाले 4 डकैतों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से डकैती में लूटे गए जेवरात, कैश सहित 15 लाख रुपए के सामान और दो नग देशी पिस्तौल बरामद किए हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस गिरफ्त में डकैती के चार आरोपी

Surguja News: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूटपाट की घटना को अंज़ाम देने वाले 4 डकैतों को अम्बिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने डकैती में लूटे गए जेवरात, कैश सहित 15 लाख रुपए के सामान और दो नग देशी पिस्तौल बरामद किए हैं. इस मामले दो आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी खोजबीन की जा रही है.

दरअसल, अम्बिकापुर सहित सीतापुर थाना क्षेत्र में एक के बाद एक चार डकैती करने के मामले सामने आए थे, जिनमें रिटायर्ड रैंजर और व्यावसाई के घर में लूटपाट करने के मामले में जांच में जुटी पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई है. पुलिस की मानें तो साइबर सेल और पुलिस की स्पेशल टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट के मामलो मे घटनास्थल का निरीक्षण कर आस पास के सीसीटीवी का अवलोकन किया गया. सीसीटीवी का अवलोकन कर और संदेहियो की पहचान कर साइबर सेल की सहायता से आरोपियों के सम्बन्ध मे तकनिकी जानकारी हासिल की गई और आरोपियों की तलाश की जा रही थी.  

Advertisement

पुलिस टीम के प्रयास से मामले मे चार मुख्य आरोपियों कों पकड़कर पूछताछ की गई. आरोपियों द्वारा अपना नाम शिवा उर्फ़ डेविड एक्का पिता बोधन एक्का उम्र 22 वर्ष निवासी कुनमेरा नवापारा थाना सीतापुर, लखन उरांव पिता बेचना उरावं उम्र 28 वर्ष निवासी मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड, रूपेंद्र श्रीवास पिता सुखसागर उम्र 27 वर्ष निवासी तमता सोनारपारा पत्थलगांव जिला जशपुर का होना बताया है. पुलिस की मानें तो आरोपी शिवा उर्फ़ डेविड एक्का से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर बताया कि आरोपी शिवा उर्फ़ डेविड एक्का ग्राम कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा का रहने वाला है, पूर्व में चोरी के कई प्रकरणों में जशपुर जेल और अम्बिकापुर जेल में रहा है. जशपुर जेल में लखन उरांव निवासी मेढ़ो थाना सेन्हा जिला लोहरदगा झारखण्ड से एवं अन्य से मुलाकात हुई थी. वहीं अबिकापुर जेल में अन्य साथियो से मुलाकात हुई थी. यहां उन्होंने छूटने के बाद डकैती करने की योजना बनाई थी. 

Advertisement

सभी आरोपियों 7 फरवरी 2024 को सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम मुड़ापारा निवासी दिव्या कांत टोप्पो के घर पर डकैती की थी. आरोपी घर की छानी तोडकर अंदर दाखिल हुए और वे पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर आलमारी से नगद 3500, गहने, 2 नग एटीएम, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बोटर आईडी, आरसी बुक, मोबाइल लूट कर ले गये थे.

Advertisement

रेंजर के घर रात में डाला था डाका

लूट के तीसरे मामले में आरोपियों ने रिटायर्ड रेंजर राधेश्याम गुप्ता निवासी नवापारा थाना सीतापुर के निवास में डाका डाला था. 26 फरवरी को उनके परिवार के लोग घर में रात में खाना खाने के बाद अपने-अपने रूम मे सोये थे, अचानक करीब रात 01.30 बजे वे घर के अंदर दाखिल हुए और कटटा-तलवार दिखाकार धमकाते हुए गहने, दो लाख कैश समेत 13 लाख रूपये का सामान लूटकर फरार हो गए. 

ये भी पढ़ें-IPL Season 18: कितना बदला रंगारंग क्रिकेट, वो दिग्गज क्रिकेटर्स, जो आज भी मैदान में डटे?