बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो इनामी समेत 22 नक्सली गिरफ्तार; बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Naxai Arrest in Bijapur: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सिलयों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो इनामी नक्सली हैं. वहीं, महिला नक्सलियों को भी गिरफ्तार पकड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और कोबरा बटालियन के साथ मिलकर की है, जिसमें जांगला, उसूर और नेलसनार थाना शामिल है. गिरफ्तार नक्सिलयों में दो इनामी भी हैं.

नक्सिलयों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल साहित्य, टंगिया और जमीन खोदने के औजार बरामद हुए हैं. गिरफ्तार करने के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सिलयों को बीजापुर कोर्ट में पेश किया.

बीजापुर में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को सुरक्षाबलों की टीमें इलाकों में डॉमिनेशन पर निकली थीं. अभियान के दौरान उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला के जंगल से विस्फोटक के साथ 7 सक्रिय नक्सलियों को पकड़ा. इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार और प्रतिबंधित संगठन का पांपलेट आदि बरामद हुआ.

उसूर से गिरफ्तार नक्सली

देवा माड़वी (23), चैनु माड़वी (20), मल्ला माड़वी (24), माड़वी लखमा (45), लाला मीड़ियम (30), अंदा माड़वी (32) और गंगा माड़वी (39).

Advertisement

जांगला थाना से गिरफ्तार नक्सली

समीला ओयाम (22), सन्तु ओयाम (23), सायबो माड़वी (39), रमेश आरकी (19),  शंकर आरकी (22) और कोहले ओयाम (22)

नेलसनार थाना से गिरफ्तार नक्सली

सोमा ओयाम (28), मुन्ना ओयाम (25), पिलू ओयाम (35), मोटू ओयाम (20), मंगड़ ओयाम (22), मंगड़ ओयाम (40), पण्डरू ओयाम (20), रामू ओयाम (25) और मुन्नी ओयाम (20)

ये भी पढ़ें- देश के वो टॉप-10 राज्य, जहां हुआ सबसे ज्यादा निवेश, छत्तीसगढ़ को मिले इतने लाख करोड़