विज्ञापन

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो इनामी समेत 22 नक्सली गिरफ्तार; बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Naxai Arrest in Bijapur: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सिलयों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो इनामी नक्सली हैं. वहीं, महिला नक्सलियों को भी गिरफ्तार पकड़ा है.

बीजापुर में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, दो इनामी समेत 22 नक्सली गिरफ्तार; बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Chhattisgarh Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुआ है. सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस और कोबरा बटालियन के साथ मिलकर की है, जिसमें जांगला, उसूर और नेलसनार थाना शामिल है. गिरफ्तार नक्सिलयों में दो इनामी भी हैं.

नक्सिलयों के कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटीन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी, इलेक्ट्रिक वायर, नक्सल साहित्य, टंगिया और जमीन खोदने के औजार बरामद हुए हैं. गिरफ्तार करने के बाद सुरक्षाबलों ने सभी नक्सिलयों को बीजापुर कोर्ट में पेश किया.

Latest and Breaking News on NDTV

बीजापुर में चलाए जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत मंगलवार को सुरक्षाबलों की टीमें इलाकों में डॉमिनेशन पर निकली थीं. अभियान के दौरान उसूर थाना क्षेत्र के टेकमेटला के जंगल से विस्फोटक के साथ 7 सक्रिय नक्सलियों को पकड़ा. इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बिजली का तार और प्रतिबंधित संगठन का पांपलेट आदि बरामद हुआ.

Latest and Breaking News on NDTV

उसूर से गिरफ्तार नक्सली

देवा माड़वी (23), चैनु माड़वी (20), मल्ला माड़वी (24), माड़वी लखमा (45), लाला मीड़ियम (30), अंदा माड़वी (32) और गंगा माड़वी (39).

जांगला थाना से गिरफ्तार नक्सली

समीला ओयाम (22), सन्तु ओयाम (23), सायबो माड़वी (39), रमेश आरकी (19),  शंकर आरकी (22) और कोहले ओयाम (22)

नेलसनार थाना से गिरफ्तार नक्सली

सोमा ओयाम (28), मुन्ना ओयाम (25), पिलू ओयाम (35), मोटू ओयाम (20), मंगड़ ओयाम (22), मंगड़ ओयाम (40), पण्डरू ओयाम (20), रामू ओयाम (25) और मुन्नी ओयाम (20)

ये भी पढ़ें- देश के वो टॉप-10 राज्य, जहां हुआ सबसे ज्यादा निवेश, छत्तीसगढ़ को मिले इतने लाख करोड़

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close