PM Narendra Modi: छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर आए पीएम मोदी अनोखे अंदाज में छाए! देखिए ये चंद शानदार तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रायपुर दौरे (Raipur visit) के दौरान छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस (Foundation Day 2025) पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. उन्होंने सत्य साईं अस्पताल (Sathya Sai Heart Hospital) में बच्चों से मुलाकात की. नए विधानसभा (Assembly Building Inauguration) भवन का लोकार्पण किया. स्थापना दिवस पर (Chhattisgarh Rajyotsav 2025) पीएम मोदी के कई अनोखे अंदाज देखने को मिले. उन्होंने प्रदेश वासियों को 14,300 करोड़ की सौगात भी दी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवंबर 2025 को छत्तीसगढ़ के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर रायपुर दौरे पर रहे. इस दौरान वे रायपुर-नवा रायपुर में राज्योत्सव के कार्यक्रमों में शामिल हुए. रायपुर आने के बाद वे सबसे पहले श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल (नवा रायपुर) पहुंचे और 'दिल की बात' कार्यक्रम के अंतर्गत 2,500 बच्चों से मिले.

पीएम मोदी का खुमरी पहनाकर किया गया स्वागत.

पीएम मोदी ने ब्रहमाकुमारीज़ के ‘शांति शिखर भवन' का उद्घाटन किया. साथ ही नए विधानसभा भवन का भी लोकार्पण किया. इसके बाद पीएम मोदी ने स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होकर प्रदेश की जनता को करीब 14,300 करोड़ से अधिक की सौगात दी.

Narendra Modi Raipur visit: दिल की बात कार्यक्रम में पीएम ने बच्चों को लगाया गले.

शांति भवन में पीएम मोदी दिखे शांत

रायपुर आने से लेकर जाने तक पीएम मोदी मुख्य रूप से चार कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान उनके कई अलग अंदाज देखने को मिले. श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में बच्चों से मिलते समय वे सदरी और कुर्ता पजामे में दिखे, जबकि शांति शिखर भवन के कार्यक्रम में उनके कंधे पर एक शॉल नजर आई, जिस पर ब्रहमाकुमारीज़ संस्था का बैज लगा था. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का खुमरी पहनाकर स्वागत भी किया गया. नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी सदरी और कुर्ता में ही नजर आए.

ये भी पढ़ें: 'अटलजी आप जहां भी हों देखिए... आपका सपना साकार हो रहा है', नई विधानसभा का लोकार्पण कर ऐसा क्यों बोले PM मोदी

Advertisement

ब्रहमाकुमारीज के ‘शांति शिखर भवन' का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित करते पीए मोदी.

नए विधानसभा भवन के उद्घाटन करते पीएम मोदी.

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Rajyotsav 2025: पीएम मोदी बोले- नवा रायपुर बनेगा प्रदेश की पहली सोलर सिटी, कहा- आचरण ही धर्म

पीएम ने पहनी मोर पंथ से बनी खास खुमरी

इसके बाद पीएम मोदी नवा रायपुर में आयोजित 'छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव' में शामिल हुए. इस दौरान रोड शो में उन्होंने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक हस्तनिर्मित बुनाई (ट्राइबल वीव) की शैली की सदरी पहनी. मंच पर पहुंचने पर उनके गले में इसी से मेल खाता गमछा भी नजर आया.

Narendra Modi Raipur Visit. पीएम मोदी के रोड शो की तस्वीर.

रामनामी समाज के प्रमुखों ने इस कार्यक्रम में PM मोदी का स्वागत भी किया. इस दौरान पीएम मोदी को मोर पंख से बनी विशेष ‘खुमरी' पहनाई गई और 'राम-राम' नाम लिखी एक शॉल भी ओड़ाई गई जो रामनामी समाज की आस्था और समाज की पहचान का प्रतीक है. इस दौरान पीएम मोदी काफी खुश नजर आए.

Advertisement

रामानामी समाज के प्रमुखों के साथ पीएम मोदी.

अब पढ़िए, स्थापना दिवस पर दिए गए पीएम नरेंद्र मोदी भाषण की पांच बढ़ी बातें...

  • आज (1 नवंबर 2025) का दिन छत्तीसगढ़ की 25-वर्ष की विकास यात्रा का स्वर्णिम अध्याय है, जो जन आकांक्षा, संघर्ष और गौरव का प्रतीक बन गया है.
  • प्रदेश का नया विधानसभा भवन सिर्फ भवन नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के विरासत-और-विकास के संगम का प्रतीक है, जहां पुराने अनुभव और नए सपने मिलते हैं.
  • वर्ष 2025 भारत के संविधान को समर्पित 'अमृत वर्ष' है. संविधान सभा के सदस्यों का स्मरण करते हुए यह अवसर और महत्वपूर्ण हो गया है.
  • छत्तीसगढ़ अब आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रहा है, नक्सलवाद-माओवादी आतंक और अन्य चुनौतियों को पार कर रहा है. आचरण ही सबसे बड़ा धर्म, तप और ज्ञान है, जब कथन और आचरण में एकता होगी तभी परिवर्तन संभव है. 

छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के दौरान जनता को सौगात देते पीएम मोदी.