पीएम मोदी का जन्मदिन आज, MP के CM मोहन यादव से लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय तक दी बधाई

PM Modi 75th Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सीएम साय ने एक वीडियो साझा किया है. इस वीडियों में उन्होंने नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घार्य होने की कामना की है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Modi Birthday Wishes: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन (PM Narendra Modi 75th Birthday) मना रहे हैं. इस खास मौके पर पर उन्हों देश-दुनिया के बड़े नेता बधाई दे रहे हैं. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी को एक खास अंदाज में बधाई दी है. सीएम विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घार्य होने की कामना की है.

CM मोहन यादव ने पीएम को दी जन्मदिन की बधाई

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने वाले, जन-आकांक्षाओं के संवाहक, विकसित भारत के वास्तुकार, हम सभी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शक और लोकप्रिय जननेता, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

उन्होंने आगे लिखा, 'राष्ट्र की उन्नति और उत्थान के लिए समर्पित आपका ओजस्वी व्यक्तित्व सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का अमर स्रोत है. बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आपको उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति हो और आपके नेतृत्व में भारत विश्व पटल पर अपनी गरिमा को और भी उच्च शिखर तक पहुंचाए.'

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने वीडियो संदेश जारी कर शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, 'भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कुशल संगठन शिल्पी, अद्भुत प्रशासक और वैश्विक नेता हैं. मां भारती के वैभव को पुनः स्थापित कर भारत की छवि को विश्व शिखर तक पहुंचाने के लिए हम सदैव उनके आभारी हैं.

'छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता की ओर से PM मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं'

उन्होंने आगे कहा, 'छत्तीसगढ़ में विश्वास और विकास का जो वातावरण बना है, वह मोदी जी की गारंटी का परिणाम है. वर्ष 2047 तक विकसित भारत के उनके संकल्प के अनुरूप विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माणल के लिए प्रयासरत रहना ही उनके जन्मदिन पर हमारा सच्चा उपहार होगा. छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.  साथ ही स्वास्थ्य और शुभ दिन की कामना करता हूं.'

Advertisement

'आपका जीवन तपस्या है...' सीएम साय ने PM मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

इसके अलावा सीएम साय ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, 'विकसित भारत के स्वप्नदृष्टा, यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपको जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका दूरदर्शी नेतृत्व भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है. गरीब, किसान, युवा और मातृशक्ति सभी के सपनों को साकार कर आपने देश के प्रत्येक नागरिक के हृदय में आशा और विश्वास का संचार किया है. आपका जीवन तपस्या है, आपकी सोच भारत को विश्वगुरु बनाने का संकल्प है और आपका कर्म राष्ट्र निर्माण का पथदर्शक है. हम सबके लिए आप निरंतर प्रेरणास्त्रोत बने रहें, यही मंगलकामना है.'

Advertisement

ये भी पढ़े: PM Modi Gift to MP: पीएम मोदी आज धार को देंगे खास तोहफा, 'स्वस्थ नारी सशक्त परिवार' अभियान की करेंगे शुरुआत

ये भी पढ़े: देश के कॉटन कैपिटल MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा PM मित्र पार्क, आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

ये भी पढ़े: PM मोदी 17 सितंबर को धार में करेंगे पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास, किसानों और युवाओं को होगा फायदा

Topics mentioned in this article