PM Modi Chhattisgarh Visit: छत्तीसगढ़ में तीन दिन बिताएंगे पीएम मोदी और शाह, DGP कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल

PM Narendra Modi visit to Chhattisgarh: डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) की कॉन्फ्रेंस छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है. इस कॉन्फ्रेंस में पीए मोदी भी शामिल होंगे. इसके लिए नरेंद्र मोदी 28 से 30 नवंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

PM Modi visit to Chhattisgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीन दिनों के लिए छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी 28 से 30 नवंबर 2025 तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिन और दो रातें छत्तीसगढ़ में बिताएंगे. प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

नवंबर में छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि देश भर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) की कॉन्फ्रेंस इस बार छत्तीसगढ़ में आयोजित की जा रही है. 28 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित इस कांफ्रेंस में पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़ा आयोजन होगा.

DGP कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे पीएम मोदी और शाह

विजय शर्मा ने कहा कि पहले भी देश के विभिन्न राज्यों में इसका आयोजन हुआ है. DGP कॉन्फ्रेंस (DGP conference) में नई योजनाओं की होने वाली प्रैक्टिसेज पर चर्चा होती है. देशभर के विषय पर इंटीग्रेटेड तौर पर चर्चा होती है. छत्तीसगढ़ में आयोजन का लाभ मिलेगा. छत्तीसगढ़ के लिए यह बड़ा आयोजन है. इस आयोजन से छत्तीसगढ़ की विश्व स्तरीय पहचान और तेजी से बनेगी.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा, बस्तर की आदिवासी परंपराओं को जानेंगे, स्वदेशी मेला में भी होंगे शामिल

Advertisement

ये भी पढ़े: Dussehra 2025: MP के इस गांव में होती है रावण की पूजा, कहीं दमाद तो कहीं बाबा मानते हैं लोग

ये भी पढ़े: Navami 2025 Wishes & quotes: 'मां की ज्योत जली है घर में...' इन संदेशों के साथ अपनों को दें नवमी की शुभकामनाएं

Advertisement
Topics mentioned in this article