'जिनको लोग पूछते नहीं, उनको मोदी पूजता है', इन पांच प्वाइंट में जानें पीएम ने और क्या कहा..

PM Modi Address from Bilaspur : पीएम मोदी रविवार को बिलासपुर पहुंचकर प्रदेशवासियों को विकास की सौगातों का तोहफा दिया है. जानें पीएम ने क्या-क्या कहा है...

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

PM Modi in Bilaspur : पीएम नरेंद्र मोदी ने बिलासपुर की धरती से नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को संबोधित किया है.  37700 करोड़ रुपये की लागत से तेल, गैस, शिक्षा जैसी अहम परियोजाओं का शिलान्यास किया. पीएम नव वर्ष की बधाई देते हुए प्रदेश के विकास के लिए पिटारा खोला. साथ ही पीएम ने कहा कि जिनको लोग पूछते नहीं, उनको मोदी पूजता है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए केंद्र ने अपने बजट में इस वर्ष 7 हजार करोड़ रुपये का इंतजाम किया है.  पीएम ने और क्या-क्या कहा है..?  इन पांच बिंदुओं में जानें पीएम की स्पीच से जुड़ी बड़ी बातें. 

1. गैस पाइपलाइन

 पीएम ने कहा, "छत्तीसगढ़ में गैस पाइपलाइन बिछाना आसान नहीं है. हमारी सरकार प्रदेश में गैस पाइपलाइन बिछा रही है. इससे परिवहन की जरूरत नहीं होगी. गैस आपको कम दाम पर मिलेगी. साथ ही घरों में खाना बनाने के लिए किचन में पाइप से गैस आएगी. जैसे पानी आता है. गैस कम दाम पर मिलेगी. अभी 2 लाख से अधिक घरों में पाइप से गैस पहुंचाने का काम शुरु कर चुके हैं. इससे रोजगार भी आएंगे". 

2. जल, जंगल जमीन के लिए 80 हजार करोड़ रुपये खर्च

पीएम ने कहा- "प्रदेश के कितने जिलों में आदिवासी परिवार रहते हैं. कांग्रेस ने उनकी सुध नहीं ली. हमने गरीब आदिवासियों की चिंता की, उनके स्वास्थ्य की चिंता की. दवा की चिंता की. सस्ती दवा के लिए पीएम जन औषधि केंद्र खोला, आयुष्मान योजनाएं लाई. इसीलिए मैं कहता हूं जिसको कोई नहीं पूछता है, उसको मोदी पूजता है. आपके जल,जंगल जमीन के लिए 80 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं. पहली बार हमारी सरकार अति पिछड़े आदिवासियों के लिए हमारी सरकार पीएम जनमन योजना बनाई है.16 जिलों में ये योजना चल रही है. ढाई हजार किलोमीटर की सड़क पीएम जनमन योजना के माध्यम से आदिवासी जिलों में बनाई जाएंगी" .  

Advertisement

3. नक्सलवाद और बस्तर ओलंपियाड 

नक्सलवाद और बस्तर ओलंपियाड के मुद्दे पर पीएम ने कहा, " देश में जो प्रदेश पीछे रहे, वहां नक्सलवाद फलता-फूलता रहा है. नक्सलवाद में अनेक माताओं ने अपने लाडले खो दिए. बहनों ने भाइयों को खो दिया. आपने तो खुद सहा है. देखा है. अब प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों में शांति का नया एक नया दौर शुरू हो रहा है. मैंने अपने मन की बात में बस्तर ओलंपियाड की चर्चा की थी. इस ओलंपियाड में हजारों युवाओं ने भाग लिया था. मैं छत्तीसगढ़ का भविष्य देख रहा हूं. अब बस्तर के युवा और आदिवासी भाई-बहन तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. नक्सल प्रभावित जिलों में नए स्कूल फिर शुरू किए जा रहे हैं".

Advertisement

4. छत्तीसगढ़ की शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर 

प्रदेश की शिक्षा और राष्टीय शिक्षा नीति पर पीएम ने कहा-  300 पीएम श्री स्कूल छत्तीसगढ़ में हैं. राष्टीय शिक्षा नीति शानदार तरीके से प्रदेश में लागू हो रही है. इससे स्कूलों में शिक्षा का स्तर अच्छा होगा. ये स्कूल अन्य स्कूलों के लिए एक आदर्श मॉडल बनेंगे. नई शिक्षा नीति के तहत हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई शुरू हो रही है. अब प्रदेश के युवाओं के विकास में भाषा बाधा नहीं बनेगी. हमारी सरकार अपनी पूर्व की सरकार में रखी गई, विकास की नींव को और भी मजबूत कर रही है. 25 साल बाद जब हम छत्तीसगढ़ अपना स्थापना दिवस मनाएं, तो छत्तीसगढ़ देश के विकास में अग्रणी राज्यों में शामिल हो. 

Advertisement

5.  किसान और धान पर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आप सभी ने अनुभव किया है कि हमारी सरकार कितनी तेजी अपनी गारंटियां पूरी कर रही है. छत्तीसगढ़ की बहनों से जो हमने वादा किया था, वो पूरा करके दिखाया है. धान किसानों को 2 साल का बकाया बोनस मिला है. बढ़े हुए MSP पर धान की खरीदी की गई है. इससे लाखों किसान परिवारों को हजारों करोड़ रुपए मिले हैं.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पहुंचे बिलासपुर, 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

ये भी पढ़ें- Naxalite Surrendered: बीजापुर में 68 लाख रुपए के इनामी 14 नक्सलियों समेत 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण