PM Modi Speech: प्रधानमंत्री बोले- कुछ लोग संविधान की किताब दिखाकर बहाते घड़ियाली आंसू; 14260 करोड़ रुपये की दी सौगात

प्रधानमंत्री Narendra Modi ने छत्तीसगढ़ के गठन की 25वीं वर्षगांठ पर रायपुर में आयोजित समारोह में 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग संविधान की किताब दिखाते हैं और घड़ियाली आंसू बहाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

PM Modi Raipur Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नवा रायपुर में आयोजित रजत जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा ने बीते 25 वर्षों में एक नई दिशा प्राप्त की है. प्रधानमंत्री ने राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में जब यह राज्य बना था, तब एक नए युग की शुरुआत हुई थी.

14,260 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य सेवा और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी 14,260 करोड़ रुपये से अधिक की विकास और परिवर्तनकारी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि ये योजनाएं छत्तीसगढ़ के ग्रामीण और शहरी इलाकों में विकास की रफ्तार को और तेज करेंगी. मोदी ने कहा कि अब राज्य के गांवों में 40,000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का जाल बिछ चुका है, जो प्रगति की नई तस्वीर पेश करता है.

‘संविधान का दिखावा करने वाले लोग छलावा करते हैं'

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि “कुछ लोग संविधान की किताब हाथ में लेकर दिखावा करते हैं, आपके साथ छलावा करते हैं. सामाजिक न्याय के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाते हैं.” उन्होंने आरोप लगाया कि इन लोगों ने दशकों तक देश और समाज के साथ अन्याय किया है. मोदी ने कहा कि आज देश जागरूक हो चुका है और ऐसे छलावे को पहचानता है.

छत्तीसगढ़ के विकास की नई कहानी

प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्ष 2000 के बाद छत्तीसगढ़ ने लंबा सफर तय किया है. उन्होंने याद किया कि राज्य बनने के शुरुआती वर्षों में यहां गांवों तक पहुंचना कठिन था, सड़कें नहीं थीं, सुविधाएं सीमित थीं. लेकिन आज हालात पूरी तरह बदल चुके हैं. उन्होंने कहा कि यह परिवर्तन छत्तीसगढ़ के लोगों की मेहनत और उनकी इच्छाशक्ति का नतीजा है.

Advertisement

नए विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण

अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोकतंत्र के नए मंदिर यानी नए विधानसभा भवन और आदिवासी संग्रहालय का भी लोकार्पण किया. उन्होंने कहा कि यह भवन राज्य के लोकतांत्रिक मूल्यों की नई पहचान बनेगा और आदिवासी संग्रहालय राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखेगा. उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की यात्रा अब अगले 25 वर्षों की स्वर्णिम शुरुआत में बदल चुकी है.”

ये भी पढ़ें- PM Modi Speech: भारत आज नक्सलवाद...माओवादी आतंक को समाप्त करने की तरफ बढ़ रहा, PM मोदी ने क्या कुछ कहा जानिए

Advertisement

PM आवास योजना के हितग्राहियों को सौंपी चाबियां

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के पांच लाभार्थियों को उनके घरों की चाबियां सौंपीं. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने का प्रतीक है. उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ की परिकल्पना, उसका निर्माण और उसका विकास – हर कदम पर मैं इस यात्रा का साक्षी रहा हूं. मेरे लिए यह क्षण बेहद आत्मीय और गर्व का है.”

मोदी बोले – ‘छत्तीसगढ़ से मेरा आत्मीय रिश्ता'

प्रधानमंत्री ने भावुक होते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ से उनका नाता बहुत गहरा है. “मैंने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में राज्य के गठन से पहले भी यहां समय बिताया है. यहां की भूमि, यहां के लोगों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. मेरे जीवन को गढ़ने में इस प्रदेश का बड़ा योगदान रहा है,” उन्होंने कहा. मोदी ने आगे जोड़ा कि छत्तीसगढ़ का विकास देखना उनके लिए व्यक्तिगत रूप से गर्व का विषय है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'अरे छोड़ो यार…' गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात पर बोले नरेंद्र सिंह तोमर, एमपी की राजनीति में मची खलबली

अगले 25 वर्षों की नई शुरुआत

अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “25 साल की यात्रा पूरी हो चुकी है और अब छत्तीसगढ़ अगले 25 साल की नई यात्रा पर निकल पड़ा है. आने वाले वर्षों में यह राज्य भारत की प्रगति का बड़ा केंद्र बनेगा.” उन्होंने राज्यवासियों से अपील की कि वे विकास की इस गति को और आगे बढ़ाएं और मिलकर “विकसित भारत” के सपने को साकार करें.