PM मोदी बिलासपुर को आज देंगे बड़ी सौगात, अब लोगों को मिलेगा बेहतर इलाज

CIIMS Bilaspur: पीएम मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअली सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स का लोकार्पण और केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास करेंगे. 200 करोड़ रुपए की लागत से सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल सिम्स तैयार हुआ है, इसमें 240 बिस्तरों का हैं. वहीं CRIYN 24 महीने में तैयार होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

PM Narendra Modi: आज 29 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur) में 200 करोड़ रुपए की लागत से तैयार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (Super Specialty Hospital) सिम्स (CIMMS) का लोकार्पण होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) वर्चुअल माध्यम से इस अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी मौजूद रहेंगे. यह अस्पताल तीन चरणों में प्रारंभ होगा. पहले चरण में ओपीडी, दूसरे चरण में वार्ड और आईसीसीयू, डायलिसिस यूनिट व लैब तीसरे चरण में कैथ लैब, ओटी, हार्ट व लंब की मशीनें शुरू होंगी और चौथे चरण में अस्पताल पूरी तरह से काम करने लगेगा. बिलासपुर में इस सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के शुरू हो जाने से सरगुजा और बिलासपुर संभाग के मरीजों को रायपुर आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी और उन्हें पास में ही इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी.

इस संस्थान की मिलेगी सौगात

इसी तरह से 29 अक्टूबर को ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल माध्यम से रायपुर में 100 बिस्तरों वाले केंद्रीय योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (CRIYN) का शिलान्यास करेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया है कि 90 करोड़ रूपए की लागत से इस संस्थान का निर्माण 24 माह में पूरा होगा. राज्य सरकार ने इस संस्थान के लिए 10 एकड़ की भूमि आयुष विभाग को उपलब्ध करा दी है.

Advertisement
यह छत्तीसगढ़ का पहला योग और प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र और अस्पताल होगा जो गैर संचारी रोगों के उपचार की सुविधा प्रदान करेगा. केंद्र में वेलनेस थेरेपी में प्रशिक्षण सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम और अनुसंधान में फेलोशिप पाठ्यक्रम का भी संचालन होगा. इस संस्थान के शुरू होने से योग और प्राकृतिक चिकित्सा के प्रभावों के बारे में नए ज्ञान और अंतदृष्टि का विकास होगा.

इसके साथ ही बताया गया कि छत्तीसगढ़ राज्य के पहले डिटिजल बजट में भी राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के सुदृढिकरण की बडी झलक दिखी थी जो वास्तविकता का रूप लेती जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : PM मोदी आज तीन मेडिकल कॉलेज का करेंगे शुभारंभ, मंदसौर-सिवनी-नीमच के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात

Advertisement

यह भी पढ़ें : Liquor Scam: शराब घोटाले मामले में ED ने छत्तीसगढ़ व झारखंड में मारा छापा, इस IAS के घर पहुंची टीम

यह भी पढ़ें : Run for Unity: एकता दौड़ को हरी दिखाएंगे 'मोहन-विष्णु', फिटनेस मंत्र और यूनिटी की शपथ भी दिलाएंगे

यह भी पढ़ें : Diwali 2024: छोटे दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स के लिए खुशखबरी, CM मोहन ने एकादशी तक ये शुल्क किया माफ