'देशवासियों के लिए गौरव का क्षण', पीएम मोदी की वैश्विक नेतृत्व रेटिंग पर सीएम साय ने जताया गर्व

Narendra Modi Global Leadership Ranking: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक स्तर पर नेतृत्व की रेटिंग में पहला स्थान मिला है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि ये सभी देशवासियों के लिए गौरव का पल है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी के ग्लोबल रेटिंग 1 के लिए सीएम साय ने दी बधाई

CM Sai on PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी “Morning Consult Global Leader Approval Rating Tracker” में विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में शीर्ष स्थान पर हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने सोशल मीडिया एक्स पर पीएम मोदी को इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है कि हमारे प्रधानमंत्री वैश्विक मंच पर प्रभावशीलता, लोकप्रियता और नेतृत्व क्षमता के प्रतीक बने हुए हैं.

2021 से अब तक शीर्ष पर पीएम मोदी

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सितंबर 2021 से लगातार इस रेटिंग में शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं. यह उनकी अडिग नेतृत्व शैली, दूरदर्शी नीतियों और राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों का प्रमाण है, जो न केवल भारत को नई ऊँचाइयों तक ले जा रही हैं, बल्कि विश्व समुदाय में भी भारत की सशक्त, प्रगतिशील और आत्मनिर्भर छवि को स्थापित कर रही हैं.

ये भी पढ़ें :- Heavy Rains: ग्वालियर में टूटा 90 साल का रिकॉर्ड, चौथी बार खोलने पड़े तिघरा डैम के गेट, तेज बारिश से लोग परेशान

Advertisement

भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक - सीएम साय

सीएम साय ने कहा कि पीएम मोदी का यह वैश्विक सम्मान भारत के उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है. उनका नेतृत्व केवल भारत को नहीं, बल्कि वैश्विक व्यवस्था को एक नई दिशा दे रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज वैश्विक मंच पर शांति, विकास और मानवता की आवाज बनकर उभरा है. उनका यह स्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की बढ़ती प्रतिष्ठा, मजबूत कूटनीति और जन-जन के साथ सीधे जुड़ाव को भी रेखांकित करता है.

ये भी पढ़ें :- एमपी में बारिश से हाहाकार के बीच सूखे से जूझ रहा धार, इंद्र देव को मनाने के लिए की जारी ये अनूठी पूजा

Advertisement