CM विष्णु देव साय ने सौंपी खुशियों की चाभी; बालौदा बाजार को मिली 194 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

PM Awas Yojana: इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण पूर्ण कर चुके 1073 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने आवास की चाभी सौंपी. ये आवास 1 नवंबर के बाद पूर्ण हुए हैं, जिन पर 1287.7 लाख रुपये की लागत आई है. इसके साथ ही 717 नए आवासों के निर्माण के लिए 860.40 लाख रुपये की स्वीकृति पर भूमिपूजन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
PM Awas Yojana: CM विष्णु देव साय ने सौंपी खुशियों की चाभी; बालौदा बाजार को मिली 194 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) बलौदा बाजार जिले के तहसील मुख्यालय सुहेला के दुर्गोत्सव मैदान में आयोजित लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां उन्होंने जिले के विकास और हितग्राहियों के लिए अनेक महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं और बड़ी सौगातें सौंपीं. कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की योजनाओं के लाभ अब सीधे लोगों तक पहुंच रहे हैं और सरकार विकास को प्राथमिकता देते हुए गांव-गांव में सुविधाएं बढ़ाने की दिशा में कार्य कर रही है.

पीएम आवास की चाभी

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत निर्माण पूर्ण कर चुके 1073 हितग्राहियों को मुख्यमंत्री ने आवास की चाभी सौंपी. ये आवास 1 नवंबर के बाद पूर्ण हुए हैं, जिन पर 1287.7 लाख रुपये की लागत आई है. इसके साथ ही 717 नए आवासों के निर्माण के लिए 860.40 लाख रुपये की स्वीकृति पर भूमिपूजन किया गया. मौके पर दऊआ राम वर्मा, रामबती, शांति, शांति बाई और सतवंतीन सहित 5 हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से चाबी सौंपकर सम्मानित किया गया. वर्ष 2024-25 एवं वर्ष 2025-26 के दौरान कुल 69070 आवास स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 32226 आवासों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है. इससे जिले में बड़ी संख्या में कमजोर आर्थिक वर्ग को सुरक्षित आवास उपलब्ध हुआ है. हितग्राही शांति बाई ने कहा कि आज मुख्यमंत्री के हाथ से घर की चाबी मिली है, मेरे लिए यह खुशी का मौका है, मैं मुख्यमंत्री को धन्यवाद देरही हूं. इसी प्रकार से एक अन्य हितग्राही सतवंतीन ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना से उसका अपना घर बनाने का सपना पूरा हो गया, उसका घर जर्जर हो गया था, लेकिन अब सरकार से मिले सहयोग के बाद उसका घर अब सुरक्षित है.

5000 किसानों को मिला भूमि अधिकार

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत 5000 किसानों को उनके अधिकार अभिलेख वितरित किए गए. इससे किसानों को न केवल भूमि का स्पष्ट स्वामित्व मिलेगा बल्कि बैंक ऋण और अन्य योजनाओं का लाभ भी आसानी से मिल सकेगा.

आर्थिक सहायता एवं चेक वितरण से मिली राहत

कार्यक्रम में कई योजनाओं के तहत हितग्राहियों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई. इसमें सायबर फ्रॉड प्रकरण में वापस प्राप्त राशि का 27 लाख रुपये प्रभावित हितग्राहियों को चेक के रूप में दिया गया. श्रम विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं में 83 लाख रुपये का वितरण.आदिवासी विकास विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के रूप में 8333 छात्रों को 4 करोड़ 25 लाख रुपये वितरित. छत्तीसगढ़ महिला कोष एवं सक्षम योजना के तहत 16 हितग्राहियों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई. खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 9 लाख 69 हजार रुपये का अनुदान दिया गया. हम होंगे कामयाब योजना से 60 हितग्राहियों को 6 लाख 81 हजार रुपये की राशि वितरित की गई.

Advertisement

विकास को मिलेगा नया आयाम

कार्यक्रम में जिले के लिए 194 करोड़ रुपये से अधिक लागत के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ. इसमें सड़कों, भवनों, स्वास्थ्य और जनसुविधा से जुड़े कार्य शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार के क्षेत्र में नए अवसर निर्मित होंगे.

यह भी पढ़ें : Pradhan Mantri Awas Yojana: आवास योजना में MP टॉपर; गरीबों को मिला आशियाना; CM ने कहा-PM का मंत्र हो रहा साकार

Advertisement

यह भी पढ़ें : Baloda Bazar: 194 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात; CM का दौरा क्यों है अहम?

यह भी पढ़ें : Vidisha: शिवराज सिंह चौहान की विदिशा में बगावत; BJP पार्षद अपनी ही पार्टी के खिलाफ धरने पर

Advertisement

यह भी पढ़ें : Cheating in Exam: 50% स्टूडेंट्स पर एक्शन, परीक्षा में खुले आम नकल; भिंड में उड़नदस्ता पहुंचते ही मचा हड़कंप