CG News: भिलाई में महिला इंजीनियर से चाकू की नोक पर लूट, बेटी को बंधक बनाकर छीने जेवरात

Bhilai Loot News: मरोदा सेक्टर और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. नेवई थाना क्षेत्र के दीनदयाल गार्डन के पास पिछले एक महीने में 10 से अधिक लूटपाट की घटनाएं हो चुकी है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की इस्पात नगरी  भिलाई में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां मरोदा सेक्टर-1 स्थित ए पॉकेट के 11बी में रहने वाली पीएचई विभाग की इंजीनियर सुमन साहू के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट की गई. लुटेरों ने उनकी छोटी बेटी मृणाल को बंधक बनाकर सोने की अंगूठी, चेन और टॉप्स छीन लिए.

बीते रात करीब 8:20 बजे, सुमन साहू अपनी दोनों बेटियों, श्रीजल और मृणाल के साथ आत्मानंद पार्क में टहलने गई थी. रात 9:30 बजे वे राणा इलेक्ट्रिकल शॉप से सामान लेकर घर लौट रही थीं. इसी दौरान, स्कूटी सवार एक युवक ने अचानक मृणाल के गले पर चाकू रख दिया. आरोपी ने लाल रंग की स्कार्फ से अपना चेहरा ढका हुआ था और धमकी दी कि यदि तुरंत अंगूठी, चेन और टॉप्स नहीं दिए गए, तो वह मृणाल का गला काट देगा. डर के मारे, सुमन साहू ने तुरंत अपने आभूषण उसे सौंप दिए. लूटपाट के बाद आरोपी स्कूटी से उतई रोड की ओर फरार हो गया.

लूट कर फरार हुआ आरोपी

घटना के समय, बड़ी बेटी श्रीजल थोड़ी पीछे थी. स्थिति को भांपते हुए, वह तुरंत घर की ओर दौड़ी और अपने पिता मुकेश साहू को इसकी सूचना दी. मुकेश साहू, जो भिलाई स्टील प्लांट में जूनियर इंजीनियर हैं, वह भी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था.

पुलिस की कार्रवाई

इस पूरे मामले पर भिलाई नगर के सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है.

आरोपी का स्केच तैयार

सुमन साहू और उनके पति मुकेश साहू ने एआई तकनीक का उपयोग करके आरोपी का एक संभावित स्केच तैयार किया है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंप दिया है. इसके अलावा, चाकू की भी तस्वीर निकाली गई है, जो जांच में सहायक हो सकती है.

Advertisement

इलाके में बढ़ते अपराध

मरोदा सेक्टर और आसपास के क्षेत्रों में हाल के दिनों में लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि देखी गई है. नेवई थाना क्षेत्र के दीनदयाल गार्डन के पास पिछले एक महीने में 10 से अधिक लूटपाट की घटनाएं हो चुकी है, जिससे स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है.

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

रिसाली नगर निगम के सभापति केशव बंछोल ने नेवई थाने पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है. उन्होंने थाना प्रभारी से मरोदा सेक्टर के गार्डन क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

इस घटना ने भिलाई के निवासियों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा की है. पुलिस प्रशासन से अपेक्षा है कि वे जल्द से जल्द आरोपी को पकड़कर कानून के समक्ष प्रस्तुत करेंगे और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जा सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Naxalites Encounter: पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद भी बरामद