Petrol-Diesel Price: छत्तीसगढ़ में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए एमपी में आज क्या है कामत ?

Petrol-Diesel Price today: तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price) की नई कीमतें जारी कर दी है. नई दर के अनुसार, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पेट्रोल और डीजल एक बार फिर महंगा हो गया है. वहीं, मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में  पेट्रोल और डीजल की कीमत में 10 पैसे की मामूली कमी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Today Petrol Diesel Price: तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को जारी की गई पेट्रोल और डीजल की नई दर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 43 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही छत्तीसगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की औसत कीमत 103.42 रुपये और एक लीटर डीजल की औसत कीमत  96.39 रुपये हो गई है. वहीं, अगर मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां पेट्रोल और डीजल की कीमत में मामूली कमी आई है. तेल कंपनियों ने सोमवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की दोनों की कीमत में 10 पैसे की कमी की गई है.

मध्य प्रदेश में 109.60 रुपये प्रति लीटर है पेट्रोल

मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 10 पैसे की मामूली गिरावट के साथ 109.60 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं, डीजल की कीमत में भी 10 पैसे की कमी की गई है. इसके साथ ही प्रदेश में एक लीटर डीजल की औसत कीमत 94.79 रुपये हो गई है. इससे पहले रविवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल औसत 109.60 रुपये और डीजल औसतन 94.89 रुपये प्रति लीटर बिका था.

Advertisement

ये हैं राजधानी भोपाल समेत एमपी के बड़े शहरों के ताजा रेट

भोपाल में पेट्रोल 108.65  रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर है.

इंदौर में पेट्रोल 108.65  रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर है.

ग्वालियर में पेट्रोल 108.58 रुपये और डीजल 94.14  रुपये प्रति लीटर है.

जबलपुर में पेट्रोल 108.80  रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.06 रुपये प्रति लीटर है.

उज्जैन में पेट्रोल 109.09 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.32 रुपये प्रति लीटर है.

ये हैं राजधानी रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों के ताजा रेट

रायपुर में पेट्रोल 102.32 रुपये और डीजल 95.44  रुपये प्रति लीटर है.

रायगढ़ में पेट्रोल 103.22  रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.73  रुपये प्रति लीटर है.

बस्तर में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर है.

दुर्ग में पेट्रोल 102.71 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.69 रुपये प्रति लीटर है.

जशपुर में पेट्रोल 103.46  रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.98 रुपये प्रति लीटर है.

ये भी पढ़ें- Kuno National Park में चीता सफारी शुरू करने पर रोक, जानें क्यों लिया गया ये फैसला?