नशा मुक्ति केंद्र में बर्बरता! शख्स ने तोड़ा दम, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Surajpur News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक नशा मुक्ति केंद्र में एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र में मारपीट की वजह से उनकी मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यह नशा मुक्ति केंद्र एक एनजीओ द्वारा संचालित किया जाता है और पहले भी विवादों में रह चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Surajpur Nashamukti Kendra: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में नशा मुक्ति केंद्र में एक शख्स की मौत का मामला सामने आया है. इसे लेकर उनके परिजनों का आरोप है कि मृतक के साथ मारपीट की गई है जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. 

जानकारी के अनुसार, सूरजपुर के बाजार पारा स्थित नशा मुक्ति केंद्र में पांच दिन पहले नशा छुड़ाने के लिए एक ग्रामीण को एडमिट किया गया था लेकिन शनिवार रात उसकी मौत हो गई. मृतक के शरीर में चोट के कई गंभीर निशान मौत को संदिग्ध बना रहा है. यही वजह है कि मृतक के परिजन अब नशा मुक्ति केंद्र के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

शराब का आदी था विजय 

सूरजपुर के तेजपुर गांव का निवासी विजय बघेल शराब के नशे का आदी था. शराब का नशा छुड़ाने के लिए 5 दिन पहले उसके परिजनों ने सूरजपुर के नशा मुक्ति केंद्र में उसे दाखिल किया था. देर रात मृतक के परिजनों को नशा मुक्ति केंद्र की तरफ से सूचना दी गई की विजय बेहोश हो गया है और उसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा है. जब मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक के शरीर पर चोट के गंभीर निशान थे. इसको लेकर मृतक के परिजन नशा मुक्ति केंद्र पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. उनके अनुसार मृतक के साथ मारपीट की गई है, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. वहीं मृतक का एक फोटो भी सामने आया है जो कि नशा मुक्ति केंद्र के अंदर का है. इसमें मृतक को रस्सी से बांधकर रखा गया है. 

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पुलिस में शिकायत होने के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है. सूरजपुर के थाना प्रभारी विमलेश दुबे ने इसकी जानकारी दी. 

Advertisement

एनजीओ संचालित करता है नशा मुक्ति केंद्र

सूरजपुर का नशा मुक्ति केंद्र एक एनजीओ के द्वारा संचालित किया जाता है. यह पहले भी विवादों में रह चुका है. बावजूद इसके अभी तक इस एनजीओ पर कोई कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है. अब यह देखने वाली बात होगी कि इस मामले में कोई बड़ी कार्रवाई होती है या पहले की तरह इस मामले को भी लीपापोती कर ठंडा बस्ती में डाल दिया जाएगा. 

ये भी पढ़े: Chaitra Navratri में करें MP के इन शक्तिपीठों का दर्शन, यहां दिखेगा आस्था और भक्ति का संगम, महाभारत से जुड़ा है इतिहास